Jamshedpur (Nagendra) । जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र से इंडिया महागठबंधन प्रत्याशी मंगल कालिंदी के पक्ष में बुधवार को राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बोड़ाम प्रखंड के भुला मोड़ में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि महागठबंधन सरकार ने यंहा के महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान से जोड़कर प्रत्येक माह एक- एक हजार रुपये भेजने का काम किया है। उन्होंने कहा कि दिसंबर से एक हजार रुपये से बढ़ाकर ढाई हजार रुपये करने का नियम भी बना दिया गया है।
उन्होंने कहा कि गरीब असहाय लोगों का 200 यूनिट बिजली बिल माफ एवं दो लाख रुपये तक ऋण माफ कर दिया गया है। सभी बृद्ध - बृद्धाओ को पेंशन देने के लिए एक नियम बनाया गया है। उन्होंने कहा कि फिर से महागठबंधन की सरकार बनती है तो महिलाओं के खाते में हर वर्ष एक एक लाख रुपये भेजने का काम करेंगे। अभी विपक्ष के पास कोई मुद्दा नही है । दूसरे राज्यों के भाजपा नेता यंहा चील कौआ की तरह मंडरा रहा है। उससे सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने महागठबंधन प्रत्याशी मंगल कालिंदी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। महागठबंधन प्रत्याशी मंगल कालिंदी ने कहा कि पांच साल के कार्यकाल में जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल समेत कई क्षेत्र में कार्य किया गया है।
आपलोग पुनः आशीर्वाद देकर विधानसभा भेजने का काम करेंगे तो बाकी बचे काम को भी पूरा करेंगे। इस दौरान आजसू और जेकेएलएम पार्टी से जुड़े कई लोगों ने झामुमो का दामन थामा। मौके पर जिला पार्षद खगेन चंद्र महतो, गीतांजलि महतो, पिंटू दत्ता ,माणिक मल्लिक, माणिक महतो, चंद्रशेखर टुडू, सुभाष कर्मकार, छुटुलाल हांसदा, अश्विनी महतो, कालीपद महतो समेत हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment