Jamshedpur (Nagendra) । झारखंड आंदोलनकारी आस्तिक महतो की मां मंदाकिनी देवी के निधन पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कागलनगर स्थित उनके आवास पहुंचे और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। मुख्यमंत्री ने मंदाकिनी देवी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि वे मंदाकिनी देवी के झारखंड आंदोलन में योगदान से भलीभांति परिचित हैं और उनके साहस एवं समर्थन के बल पर आंदोलन को एक नयी दिशा मिली थी। इस अवसर पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार समेत अन्य मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment