Jamshedpur (Nagendra) । बाल दिवस के अवसर पर गुरुवार को घाघीडीह स्थित बाल संप्रेषण गृह में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, इनर व्हील क्लब एवं संभव एनजीओ के संयुक्त तत्वधान में बाल दिवस का आयोजन किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में प्राधिकार के सचिव राजेंद्र प्रसाद एसडीजेएम सह किशोर न्यास बोर्ड की न्यायाधीश, मौजूद रहे।
इस दौरान अतिथियों ने बाल दिवस की माता पर प्रकाश डाला साथ ही वहां रह रहे बच्चों को अच्छे नागरिक बनने के प्रति प्रेरित किया। इस दौरान इनर व्हील क्लब की ओर से केक काटकर बाल दिवस मनाया गया साथ ही बच्चों के बीच केक एवन मिठाई का वितरण किया गया। मौके पर पीएलभी अधिकार मित्र अरुण रजक, सीमा देवी, शिक्षिका रूमाना, शिक्षक रंजीत सिंह आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment