Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur. एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी रामचंद्र सहिस का दावा, कहा : युवाओं का रुझान आजसू की ओर, प्रदेश में एनडीए की सरकार बनेगी, Claim of NDA alliance candidate Ramchandra Sahis, said: Youth are inclined towards AJSU, NDA government will be formed in the state,


Jamshedpur (Nagendra) । जुगसलाई से एनडीए समर्थित आजसू पार्टी के उम्मीदवार रामचंद्र सहिस के द्वारा जोरदार प्रचार- प्रसार का कार्य चल रहा है। उनके पक्ष में जगह-जगह चुनावी कार्यालय खोल लोगों से वोट करने की अपील आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह और भाजपा नेता अनिल मोदी कर रहे हैं। दावा है कि एनडीए का संयुक्त प्रचार अभियान जोर पकड़ा है। इसी कड़ी में सोमवार को कई युवाओं ने जेएलकेएम छोड़ आजसू पार्टी का दामन थामा है। मौके पर रामचंद्र सहिस ने कहा कि जेएलकेएम अपने मुद्दे से भटक गई है और अब युवाओं का रुझान आजसू के पक्ष में आ गया है। 


उन्होंने कहा कि जुगसलाई की जनता इस बार जल, जंगल, जमीन और माटी, बेटी व रोटी की रक्षा करने वाली आजसू पार्टी के साथ खड़ी है। पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने बोड़ाम व पटमदा के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान के माध्यम से प्रचार- प्रसार कर अपने पक्ष में लोगों से मतदान करने की अपील की। वहीं दूसरी तरफ आजसू के जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह ने खाकड़ीपाड़ा, बारिगोड़ा चौक, गोबिंदपुर, परसुडीह,और जुगसलाई में बैठक कर लोगो से रामचंद्र सहिस को जिताने की अपील की। प्रचार हेतु वाहन में बांग्ला, संथाली और भोजपुरी गानों में कई मधुर धुनों पर गानों से क्षेत्र के लोगों का मन मोह रहा है।


प्रचार प्रसार में मुख्य रूप से आजसू पार्टी की ओर से कन्हैया सिंह, संजय मालाकार, प्रकाश विश्वकर्मा, संजय सिंह, अप्पू तिवारी, शैलेंद्र सिन्हा, शैलेश सिंह, संतोष सिंह, सुधीर सिंह, शंभू श्रवण, मनोज ठाकुर, सचिन प्रसाद, आकाश सिन्हा, परवीन प्रसाद, तनवीर राजू, धीरज यादव, बबीता सिंह, मंजू राज, सांगे हांसदा, के अलावा जिला परिषद सदस्य कुसुम पूर्ति, भूषण दीक्षित, पवन सिंह, जुगनू वर्मा, कमलेश सिंह, अजय सिंह भोला, हनु जैन, अनिल मोदी, नागेंद्र पांडेय, सुनील शर्मा, अंकित आनंद, पंकज मिश्रा, दीपक पाल, अजय पाल, जितेंद्र राय, त्रिदिव चटराज, सुजीत अंबस्टा, सुजीत सिंह व मेघलाल टुडू समेत आदि प्रचार प्रसार में जुटे रहे।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template