Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur. कल्पना एवं पप्पू यादव के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, कार्यकर्ताओं का उत्साह रहा बरकरार, Crowd gathered in the road show of Kalpana and Pappu Yadav, the enthusiasm of the workers remained intact,


Jamshedpur (Nagendra) । कांग्रेस प्रत्याशी डा. अजय कुमार के लिए रविवार को कल्पना सोरेन औऱ पप्पू यादव ने बिरसानगर संडे मार्केट से बारीडीह चौक तक रोड शो किया। इस दौरान कल्पना सोरने को एक झलक देखने और उनकी बातों को सुनने के लिए लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। सबसे पहले कल्पना सोरेन, पप्पू यादव और डा.अजय कुमार ने संडे मार्केट पहुंच कर धरती आबा बिरसा मुंडा का माल्यार्पण किया। उसके बाद मीडिया से बात की।


इस दौरान कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर था, रोड शो में सैकड़ों की संख्या में बाईक सवार आगे आगे चल रहे थे। वहीं ढ़ोल नगाड़ों से कार्यकर्ताओं को जोश दोगुना हो गया था। पूरे रोड शो में कल्पना सोरेन जिंदाबाद,पप्पू यादव जिंदाबाद डा. अजय कुमार जिंदाबाद के नारे लग रहे थे। बीच बीच में कांग्रेस पार्टी, जेएमएम औऱ राजद पार्टी के जिंदाबाद के नारे भी लग रहे थे। इस रोड शो में इंडिया गठबंधन के सभी घटक दल जिसमें आप पार्टी,सीपीएम सहित अन्य दल के नेता औऱ कार्यकर्ता सहित आम लोग भी शामिल हुए।


गरीबों को उनका हक दिलाएंगे, जमशेदपुर को खूबसुरत बनाएंगे – कल्पना : रोड शो के दौरान मीडिया से बात करते हुए कल्पना सोरेन ने कहा कि गरीबों को उनका हक दिलाना हमारी सरकार की प्राथमिकता है। बिरसा नगर सहित जमशेदपुर की अन्य बस्तियों के लोगों को मालिकाना हक दिलाएंगे साथ बस्तियों में बेहतर नागरिक सुविधा उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। बच्चों के लिए उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं बहनों की सुरक्षा के लिए हमारी सरकार काम करेगी। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इंडिया गठबंधन सरकार लगातार प्रयास कर रही है। प्रदेश की 40 लाख से ज्यादा महिलाओं को मईंया सम्मान योजना का लाभ मिल रहा है। आपने समर्थन दिया तो और बेहतर काम करेगें। कल्पना सोरेन ने लोगों से डा. अजय कमार को भारी मतों से जीत दिलाने का आह्वाहन किया।


यह स्वाभिमान की लड़ाई है, यह जल जंगल और जमीन की लड़ाई है – पप्पू यादव : पूर्णिया के सासद पप्पू यादव ने कहा कि यह झारखंड की स्वभिमान एवं जल,जंगल औऱ जमीन की लड़ाई है। 25 वर्षों से जमशेदपुर को लुटने वाले के खिलाफ यह उलगुलान है। जनता को निर्णय लेना होगा कि उनको डा. अजय कुमार जैसा ईमानदार, बेदाग, शिक्षित औऱ सर्वसुलभ जनप्रतिनिधि चाहिए या 25 वर्षों से लुटने वाले परिवार को चुनना है। भाजपा के पास झारखंड के विकास की कोई योजनाएं नहीं है। वो झारखंड की जल, जंगल औऱ जमीन को लुटना चाहती है। 24 वर्षों में 17 वर्ष तो झारखंड में भाजपा का ही शासन रहा लेकिन कोई विकास नहीं हुआ महिलाओं को आर्थिक रुप से मजबूत करने के लिए कोई योजना शुरु नहीं की गई, लेकिन हेमंत सोरेन की सरकार ने जब मईंया सम्मान योजना के माध्यम से महिलाओं को आर्थिक रुप से सुदृढ़ करने का प्रयास कर रही है तो बीजेपी वालों को तकलीफ हो रही है। पप्पू यादव ने लोगों से डा. अजय कुमार को जीताने की अपील की।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template