Jamshedpur (Nagendra) । कंप्यूटर और मोबाईल के दौर में युवाओं में किताब के प्रति आकर्षण देखना एक सुखद अनुभूति हो सकती है। जमशेदपुर के रविन्द्र भवन में लगे पुस्तक मेले में ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है। जहां पुस्तक मेले में सबसे ज्यादा भीड़ युवाओं की देखी जा रही है। यहां साहित्य प्रतियोगिता परीक्षा से संबंधित किताबों के साथ-साथ कई रेयर और यूनिक किताबें भी मिल रही है। सबसे ज्यादा भीड़ स्टॉल नंबर 8 पर देखा जा रहा है।
जहां मशहूर चित्रकार एमएफ हुसैन के पेंटिंग पुस्तक की कीमत 70 हजार रूपये है। हालांकि डिस्काउंट के बाद यह पुस्तक 25 हजार रुपये में मिल रही है। इसमें हुसैन की 88 पेंटिंग है। वहीं सबसे सस्ती पुस्तक गीता प्रेस की हनुमान चालीसा है जो दो में मिल रही है। वहीं युवाओं में रतन टाटा की जीवनी से संबंधित पुस्तकों को खरीदने की खासा उत्साह देखी जा रही है।
No comments:
Post a Comment