Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur. दीन बंधु ट्रस्ट ने नए वोटरों एवं महिलाओं के बीच चलाया मतदाता जागरुकता अभियान, Deen Bandhu Trust launched voter awareness campaign among new voters and women,


Jamshedpur (Nagendra) । दीन बंधु ट्रस्ट द्वारा पूर्वी सिंहभूम जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मतदाताओं को जागरूक किया गया । दीन बंधु ट्रस्ट के अध्यक्ष उत्तम चक्रवर्ती के नेतृत्व में नए वोटर, युवा एवं महिलाओं को मतदान के महत्व को विस्तार से बताया गया। सभी को खुद मतदान करने एवं अन्य लोगों को मतदान करने के लिए भी प्रेरित करने की शपथ दिलाई गई। अभियान के क्रम में शहर के भुइंयाडीह, बर्मामाइंस, सोनारी, कदमा एवं पटमदा क्षेत्र के माकुला, चिटाईडीह, जलडहर, महूलबना, पोकलाबेड़ा , सबर बस्ती आदि जगहों में सैकड़ों लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया गया। 

वहीं मौके पर मौजूद समाजसेवी एवं डालसा पीएलवी नागेन्द्र कुमार ने कहा कि लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत आम जनता है , जो लोकतंत्र का भविष्य तय करता है। इसलिए सभी को जागरूक मतदाता की तरह अपना बहुमूल्य वोट देना चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनाव के दिन अपना मत किसी के दबाव में या लोभ लालच में आकर न दें और न ही अपने वोट को इसी भ्रष्ट प्रत्याशी को बेचें। जो स्वक्ष्छ छवि, पढ़ा लिखा एवं ईमानदार प्रत्याशी हो उसी को अपना बहुमूल्य मत प्रदान करें। मतदान गुप्तदान है। इसी मिशन और विजन के साथ अपने किसी मनपसंद उम्मीदवार को वोट करें। 

इस अभियान को सफल बनाने में संस्था के अध्यक्ष उत्तम चक्रवर्ती, नागेन्द्र कुमार, सुनीता पोयडा, प्रियंका कुमारी, अरुण मार्डी, लक्ष्मीकांत गोप, असित तंतुबाईं, मुकसुद अंसारी, भारती बास्के, अमन सिंह, आशा बागती, सोनामनी महतो, विधान बाऊरी, पूनम कुमारी, राधा कुमारी आदि लोगो का अहम योगदान रहा।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template