वहीं मौके पर मौजूद समाजसेवी एवं डालसा पीएलवी नागेन्द्र कुमार ने कहा कि लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत आम जनता है , जो लोकतंत्र का भविष्य तय करता है। इसलिए सभी को जागरूक मतदाता की तरह अपना बहुमूल्य वोट देना चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनाव के दिन अपना मत किसी के दबाव में या लोभ लालच में आकर न दें और न ही अपने वोट को इसी भ्रष्ट प्रत्याशी को बेचें। जो स्वक्ष्छ छवि, पढ़ा लिखा एवं ईमानदार प्रत्याशी हो उसी को अपना बहुमूल्य मत प्रदान करें। मतदान गुप्तदान है। इसी मिशन और विजन के साथ अपने किसी मनपसंद उम्मीदवार को वोट करें।
इस अभियान को सफल बनाने में संस्था के अध्यक्ष उत्तम चक्रवर्ती, नागेन्द्र कुमार, सुनीता पोयडा, प्रियंका कुमारी, अरुण मार्डी, लक्ष्मीकांत गोप, असित तंतुबाईं, मुकसुद अंसारी, भारती बास्के, अमन सिंह, आशा बागती, सोनामनी महतो, विधान बाऊरी, पूनम कुमारी, राधा कुमारी आदि लोगो का अहम योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment