Jamshedpur (Nagendra) । बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी सरयू राय के पक्ष में कई स्थानों पर बैठकें कीं।. हर बैठक में उन्होंने सरयू राय को विजयी बनाने के लिए सिलेंडर छाप पर वोट देने की अपील की। विजय कुमार सिन्हा के साथ चल रहे कार्यक्रम प्रभारी सुधीर सिंह ने बताया कि श्री सिन्हा ने लोगों से सरयू राय के व्यक्तित्व और कृतित्व के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास तभी संभव हो पाएगा, जब जमशेदपुर पश्चिम समेत पूरे झारखंड में एनडीए के प्रत्याशी जीतें।
ब्रह्मर्षि समाज के नामधारी जी की पत्नी की खबर सुन कर श्री सिन्हा उनके घर पर भी गये और शोकाकुल परिजनों को ढाढस बंधाया। श्री सिन्हा ने मानगो में ब्रह्मर्षि समाज के लोगों के साथ बैठक की। फिर उन्होंने कदमा में भी ब्रह्मर्षि समाज के लोगों के साथ एक बैठक में हिस्सा लिया। इस बैठक में भी उन्होंने सरयू राय को जिताने की अपील की। उन्होंने राजेंद्र विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। उन्होंने लोगों से कहा कि जमशेदपुर की डेमोग्राफी बदल गई है। डेमोग्राफी सही करने के लिए यह जरूरी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कटेंगे तो बंटेंगे के नारे को समझना होगा।
No comments:
Post a Comment