Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur. एमजीएम अस्पताल का छत गिरने से डॉक्टर बाल बाल बचे, शौरव विष्णु मौके पर पहुंच हालात जाना, Doctor narrowly escaped the roof collapse of MGM hospital, Saurav Vishnu reached the spot to know the situation.


 Jamshedpur (Nagendra) । रविवार को शाम करीब 7 बजे के आस पास एमजीएम अस्पताल के इमरजेंसी विभाग मे उस वक़्त जूनियर डॉक्टरो , नर्स और वहा मौजूद अस्पताल कर्मचारियों मे अफरा तफरी मच गया , जब वहां का छज्जा का कुछ हिस्सा टूट कर निचे गिरा। मलबा गिरने से वहा कार्यरत अस्पताल कर्मचारियों ने सख्त नाराज़गी जतायी। अस्पताल कर्मचारियों ने बताया कि भगवान का आशीर्वाद है की छत का मलवा गिरने के बाद भी कोई बड़ा हादसा नही हुआ , वरना किसी की जान भी जा सकती थी। सौरव विष्णु पूर्वी के निर्दलीय प्रत्याशी उस वक्त अपने चुनाव प्रचार मे थे। 


जब उनको इस अस्पताल की घटना के बारे में पता चला तो तुरंत अपना प्रचार प्रसार बिच मे छोड़ कर ही एमजीएम अस्पताल पहुंच गए। सौरव विष्णु ने अस्पताल पहुंच कर वहां के सीनियर कर्मचारियों से बात किया और उनको इस तरह की घटना ना घटे इस बात से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि अगर आप सभी साथ दे , तो मैं उन सभी अफसरों को चाहे वो जहां भी हों ,चाहे रांची या दिल्ली में ही क्यों न हो। मै उन सभी को मज़बूर कर दूंगा यहां अस्पताल में आकर अपना कार्य ईमानदारी से करने के लिए। 


सौरव विष्णु ने ये भी कहा कि एमजीएम अस्पताल का हॉल बहुत बुरा है और इस अस्पताल का पिलर भी बहुत बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है। कभी भी कोई भी बड़ी दुर्घटना हो सकता है। इसलिए सौरव विष्णु ने लोगों से अपील किया की आम जनता कुछ भी कर सकती है, वो सरकार बनाती है, वो सांसद और विधायक बनाती है। अगर जनता मुझे अपना आशीर्वाद देती है तो मैं इस तरह की घटना को घटित होने से रोकने का कार्ये करवाऊंगा। जिले का हर अस्पताल चाहे वो प्राइवेट हो या सरकारी सभी की गहन जांच करवाऊंगा और उनकी मरम्मत करवाऊंगा, ताकि वहां ईलाज कराने आए मरीज पूर्णतः ठीक होकर अपने घर लौट सके।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template