Jamshedpur (Nagendra) । पश्चिम विधानसभा संख्या 49 के निर्दलीय प्रत्याशी डॉक्टर ओपी आनंद ने मानगो में डोर टू डोर पदयात्रा किया और जनता से वोट मांगी। इस दौरान डॉक्टर ओपी आनंद ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि न जात पर न पात पर वोट दिजिएगा आप सभी मेरे चुनाव चिन्ह टेम्पो छाप पर। इस दौरान पदयात्रा कार्यक्रम में हजारों की संख्या में समर्थकों ने ढोल नगाड़ा और झंडा बैनर, पम्पलेट आदि के साथ पदयात्रा में शामिल थे। पदयात्रा की शुरुआत मानगो गांधी मैदान से हुई जो बड़ा हनुमान मंदिर होते हुए दाइगुट्टू बस्ती में डोर टू डोर कैम्पेनिंग चलाया गया।
इस दौरान प्रत्याशी ओपी आनंद ने खुद को जिताने के लिए 13 नवंबर चुनाव के दिन टेम्पो छाप पर एबियम मशीन में बटन दबाने की जनता से अपील किया। वहीं मौके पर उपस्थित डॉक्टर ओपी आनंद के चुनाव प्रचार प्रभारी फैजूर रहमान ने कहा कि विधान सभा क्षेत्र सं० 49 जमशेदपुर (पश्चिम) से शिक्षित, कर्मठ, ईमानदार ,जुझारू उम्मीदवार डॉ० ओम प्रकाश आनंद जी को भारी बहुमत से जीत दिलाकर विधायक बनाने का काम करें। पद यात्रा में हिंदू , मुस्लिम, शिख, ईसाई सभी धर्म , समुदाय से महिला पुरुष काफी संख्या में उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment