Jamshedpur (Nagendra) । पतंजलि योग पीठ हरिद्वार द्वारा सह योग शिक्षकों के नाम से भेजा गया, पतंजलि जैकेट का वितरण आज अध्यक्ष डॉ.उदय कुमार तिवारी के कर कमलों द्वारा योग शिक्षक एवं साधको के बीच उनके निज़ी आवास पर किया गया। इस दौरान जैकेट वितरण करते हुए पतंजलि अध्यक्ष डॉ. तिवारी ने कहा की श्रद्धेय स्वामी रामदेव बाबा ने कुछ सक्रिय योग शिक्षकों एवं साधको को प्रसाद स्वरूप उनके नाम से जैकेट भेजें है, जिन्हें आज वितरण किया गया।
शेष आना बाकी है, आ जाने पर और लोगो को भी जैकेट प्रदान किया जायेगा। आज जैकेट प्राप्त करने वालों में हरिद्वार से योग शिक्षक का प्रशिक्षण प्राप्त कर हाल ही में हरिद्वार से लौटे अनिल कुमार सिंह (मगध चेतना मंच), कुन्दन कुमार, योग साधक, नरेश कुमार शर्मा, ब्रिजकिशोर शर्मा के नाम शामिल है। अनिल कुमार सहित जैकेट प्राप्त योग शिक्षकों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह बाबा द्वारा प्रसाद स्वरूप मिला सिर्फ़ जैकेट नहीं है, बल्कि बहुत बड़ा सम्मान है। स्वास्थ्य से बड़ा कोई धन नहीं है। हमलोग आजीवन योग करते और कराते रहेंगें।
No comments:
Post a Comment