Jamshedpur (Nagendra) । ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के तरफ से एमजीएम अस्पताल में रह रहे जरूरतमंद लोगों के बीच भोजन वितरण किया गया।इस अवसर पर मुख्य रूप से ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के ट्रस्टी मासूम खान ने अपने हाथों से केला,फ्रूट केक,ब्रेड, पाव का वितरण वहां रह रहे गरीब अभिभावक,मरीज के अटेंडेंट एवं जरूरतमंदों में अपने हाथों से किया।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित मासूम खान एवं उनके भाई मास्टर एहसान मोहम्मद ज़ीशान इरफा खान और अतीफ खान ने इस समारोह का पात्र बन खुद को बहुत गर्वमणित महसूस किया। आज इन लोगों ने इस तरह के सामाजिक कार्यों की काफी सराहना की। आज के इस कार्यक्रम को कामयाब बनाने में मुख्य रूप से ह्यूमन वेलफर ट्रस्ट के सेक्रेटरी मुख्तार आलम खान, मास्टर खुर्शीद अहमद खान, मोहम्मद मोइनुद्दीन अंसारी, मोहम्मद शेरू मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment