Jamshedpur (Nagendra) । धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के वंशज मंगल मुंडा की सड़क दुर्घटना में मौत के पीछे पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने सरकार और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही करार दिया है। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना के बाद मंगल मुंडा को सही समय पर ईलाज नहीं किया गया, जिससे उनकी मौत हो गई। श्री सोरेन ने कहा कि यह सरकार और स्वास्थ्य विभाग की नाकामी है। शनिवार को रांची जाने के क्रम में कांड्रा में पत्रकारों से बातचीत के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने सरकार पर तीखे हमले किए।
उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा की हम कसम खाते हैं और उनके वंशजों को ही यह सरकार सुरक्षा प्रदान करने में नाकाम है तो आम लोगों के सुरक्षा की इनसे उम्मीद करना बेमानी है। उन्होंने कहा कि अभी मंत्रिमंडल का विस्तार भी नहीं हो सका है यह जताता है कि गठबंधन में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है। वहीं उन्होंने भविष्य की राजनीति को लेकर भी बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि अभी काफी काम करना है। इस दौरान उन्होंने समर्थकों के साथ कई मुद्दों पर रायशुमारी भी की।
No comments:
Post a Comment