Jamshedpur (Nagendra) । आदमी का जन्म है न तख्त ताज के लिए , आदमी का जन्म है सफल समाज के लिए ।। आदमी वही है जो काम आए आदमी का , आदमी का जन्म है इसी रिवाज के लिए । यह कथन जमशेदपुर के रहने वाले पूर्व सैनिक सुशील कुमार सिंह के लिए सटीक बैठती है । कहा जाता है कि धीरे धीरे लगन से किये गए कार्य को भी दूर से पहचान लिया जाता है। उसी प्रकार भारतीय नौ सेना से सेवानिवृत्त सुशील कुमार सिंह विगत 16 बर्षों से पुर्व सैनिक सेवा परिषद से जुड़कर सैनिक हित में छोटे छोटे कार्य करते हुए अपने कॉलोनी , शहर और राज्य ही नही ,बल्कि देश के कई राज्यों में अपने अच्छे कार्यों की बदौलत पहचान बना चुके हैं।
मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के दौरान झारखंड के वीर शहीदों की पवित्र मिट्टी देशभक्त उमेश गोपीनाथ को सुपुर्द करने के कार्यक्रम में उनकी मुलाकात मेजर संजय मलहोत्रा से हुई। जिन्होंने उस कार्यक्रम में सुशील कुमार सिंह के स्पीच को सुनकर बहुत प्रभवित हुए थे और अमर जवान का मोमेंटो देकर सम्मानित किए थे।उसके बाद ही मेजर संजय मलहोत्रा उनके स्टेटस को लगातार मॉनिटर करते हुए उन्हें 30 नवम्बर को भारत भारती संस्था बंगलौर के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आने एवं देश के अन्य अच्छे कार्य करने वाले प्रतिभावान से मिलवाने के लिये आमंत्रण भेजे , जहां सुशील सिंह को सम्मानित भी किया जाएगा।
आज सुबह ही सुशील कुमार सिंह राँची से हवाई मार्ग से बंगलौर के लिये रवाना हुए और उक्त विशेष कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस उपलब्धि के लिए सुशील कुमार सिंह अपने सैनिक साथियों , सिविल समाज के साथियों एवं अपने परिवार का आभार व्यक्त करते हैं, जिनके निरन्तर सहयोग के प्रतिफल ही सारे अच्छे कार्य सम्पादित होते हैं।
No comments:
Post a Comment