Upgrade Jharkhand News । खालसा पंथ के संस्थापक गुरु गोबिंद सिंह जी की जन्मस्थली तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में गुरु गोबिंद सिंह जी के 359 वें प्रकाश पर्व पर बिहार सरकार पूर्व की भांति पूर्ण सहयोग प्रदान करेगी। यह भरोसा राज्य सरकार की ओर से बिहार सरकार के विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत और पर्यटन विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने प्रबंधन कमेटी के प्रतिनिधिमंडल को दिया है। श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब जी प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार जगजोत सिंह सोही के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल बिहार सरकार के विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत जी , पर्यटन सचिव लोकेश कुमार सिंह जी एवं पर्यटन निदेशक श्री विनय कुमार से मिला और आयोजन की तैयारी के संबंध में जानकारी दी।
गुरु गोविंद सिंह कन्या उच्च विद्यालय के पूर्व सचिव अधिवक्ता कुलविंदर सिंह ने बताया कि 4,5 एवम 6 जनवरी 2025 को दशमेश पिता श्रीगुरू गोबिन्द सिंह जी महाराज जी के पावन प्रकाश पर्व के मद्देनज़र कंगन घाट के पास सौन्दर्यकरण एवं कोरिडोर एवं अन्य मुद्दों पर उनसे प्रतिनिधिमंडल ने चर्चा की। बिहार सरकार के द्वारा पूर्ण सहयोग देने की बात पदाधिकारी द्वारा कही गई एवं आश्वस्त किया कि बहुत जल्द ही कार्यों का निष्पादन होगा। प्रतिनिधि मंडल में महासचिव इंद्रजीत सिंह, उपाध्यक्ष गुरुविंदर सिंह के अलावा सुमित सिंह कलसी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment