Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur. सिदगोड़ा सूर्य मंदिर में छठ महोत्सव का भव्य आयोजन, ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे, लोक गायिका अन्नू दुबे एवं श्यामा शैलजा के भक्ति गीतों की प्रस्तुति ने बांधा संमा, Grand celebration of Chhath Mahotsav at Sidhgora Sun Temple, Governor of Odisha Raghuvar Das was present as the chief guest, presentation of devotional songs by folk singers Annu Dubey and Shyama Shailja brought honours.


Jamshedpur (Nagendra) । सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर परिसर में लोक आस्था एवं सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर सूर्य मंदिर समिति की ओर से गुरुवार शाम आयोजित छठ महोत्सव में लोगों का जबरदस्त उत्साह दिखा। मंदिर परिसर के शंख मैदान में आयोजित छठ महोत्सव में ओडिशा राज्य के राज्यपाल रघुवर दास मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान मंदिर समिति के संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह, अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, महासचिव अखिलेश चौधरी समेत तमाम पदाधिकारी व अन्य गणमान्यजनों की मौजूदगी रही।


कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध लोक गायिका अन्नू दुबे एवं ख्याति प्राप्त गायिका श्यामा शैलजा झा ने छठ लोकगीत एवं भक्ति गीतों से सभी लोगों का मन मोह लिया। गायिका अन्नू दुबे जैसे ही गाना शुरू किया तो लोग उत्साह से भर गए और करतल ध्वनि से सरहाना करते हुए अभिनंदन किया। उन्होंने छठ पर्व से जुड़े गीत 'सवा लाख के साड़ी भीजे एवं 'चमकत रहे सिन्होरवा ए छठी मैया" समेत अलग-अलग गीतों की स्वर लहरियों का उपस्थित लोगों ने जमकर आनंद उठाया। वहीं, मशहूर गायिका श्यामा शैलजा झा ने 'सत्यम शिवम सुंदरम, राम आएंगे तो अंगना सजायेंगे एवं 'चला भौजी हाली हाली सूरज दिखाइए लाली' जैसे लोकप्रिय छठ गीतों से संमा बांध दिया। 


कार्यक्रम में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक उत्साहित होकर कार्यक्रम के अंतिम कड़ी तक मंच के समीप डटे रहे। आयोजन में संजीवा इवेंट्स के कलाकारों की ओर से प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में शामिल ओडिशा राज्य के महामहिम राज्यपाल रघुवर दास ने सबसे पहले लोकगायिका शारदा सिन्हा जी को सादर नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कहा कि यह भावुक क्षण है क्योंकि 10 नवंबर 2002 शारदा सिन्हा जी इसी पवित्र प्रांगण में हमारे साथ उपस्थित थीं और अपनी सुमधुर आवाज से इस महोत्सव को विशेष बनाया था। कहा कि पूरे देश में आस्था एवं विश्वास के प्रतीक पर्व छठ पूजा पूरे श्रद्धाभाव से मनाया जाता है। उन्होंने देशवासियों एवं झारखंडवासियों को महापर्व छठ की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान भास्कर से आराधना करता हूँ कि सभी की मनोकामनाएं पूर्ण हो। 

श्री दास ने कहा कि सूर्य मंदिर समिति के द्वारा सूर्य उपासना की यह परंपरा वर्ष 2001 से लगातार चली आ रही है। यह मंदिर किसी एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि यहां की देवतुल्य जनता के सहयोग के बदौलत श्रद्धा और आस्था का प्रतीक के रूप में स्थापित हुआ है। मैं भगवान भास्कर से प्रार्थना करता हूँ कि वे सभी व्रतधारियों की मनोकामनाएँ पूर्ण करें और हमारे समाज में समृद्धि व खुशहाली आए। कहा कि हमारा देश ब्रिटेन को पछाड़कर पांचवी अर्थव्यवस्था बना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में वर्ष 2028 तक भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था अवश्य बनेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हम स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों का भारत बनाने की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं। वहीं, सूर्य मंदिर समिति के संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह ने कहा कि सूर्य मंदिर समिति धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों में यूँ ही संलग्न होकर अपने दायित्वों का सदैव निर्वहन करती रहेगी। उन्होंने कहा कि सूर्य मंदिर समिति का उद्देश्य पूजा-अर्चना, संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए भक्तिभाव से कार्य करना है। 

उन्होंने कहा कि सूर्य मंदिर समिति आगे भी इसी निष्ठा और समर्पण से अपने दायित्वों का निर्वहन यूँ ही करती रहेगी। इससे पहले, सूर्य मंदिर समिति की ओर से सभी कलाकारों का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इस दौरान मंच संचालन समिति के वरीय सदस्य गुंजन यादव ने किया। कार्यक्रम के दौरान भूपेंद्र सिंह, चंद्रशेखर मिश्रा, अनिल ठाकुर, बिपिन झा, अखिलेश चौधरी, रामबाबू तिवारी, दिनेश कुमार, अमरजीत सिंह राजा, शैलेश गुप्ता, प्रेम झा, बंटी अग्रवाल, कंचन दत्ता, कृष्णमोहन सिंह, शशिकांत सिंह,, कुलवंत सिंह बंटी, राकेश सिंह, पवन अग्रवाल, कमलेश सिंह, बोलटू सरकार, धर्मेंद्र प्रसाद, रॉकी सिंह, राजेश सिंह, सतवीर सिंह सोमू, कुमार अभिषेक, गौतम प्रसाद, अभिमन्यु सिंह, रविशंकर तिवारी, निर्मल गोप, राम मिश्रा, ओम पोद्दार, निकेत सिंह, उमेश गिरी, अमिश अग्रवाल, रंजीत सिंह, ऋषव सिंह, राकेश राव, चंचल भाटिया, छक्कन चौधरी, महेंद्र राष्ट्रवादी, सन्नी चौहान, अनिकेत रॉय, मोहम्मद नौशाद, समेत काफी संख्या में अन्य सदस्यगण मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template