Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur. तख्त प्रबंधन को रिसीवर नियुक्त करे हाईकोर्ट : कुलविंदर, High Court should appoint receiver to Takht management: Kulwinder

 


Upgrade Jharkhand News । राष्ट्रीय सनातन सिख सभा के राष्ट्रीय संयोजक अधिवक्ता कुलविंदर सिंह ने माननीय पटना हाई कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजीव राय को पत्र लिखकर तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधन कमेटी की  निवर्तमान कमेटी को भंग कर रिसीवर नियुक्त करने का आग्रह किया है। कुलविंदर सिंह के अनुसार माननीय हाईकोर्ट में दो मामले सिविल रिट पिटीशन 15387/2023 और सिविल रिट पिटीशन 10393/2023 की सुनवाई चल रही है और 20 जनवरी को अगली सुनवाई निर्धारित है। 


माननीय कोर्ट को पक्षकार हरगोविंद सिंह बनाम बिहार राज्य तथा महेंद्र पाल सिंह बनाम महासचिव, बिहार राज्य चुनाव प्राधिकार की ओर से 23 सितंबर को हुई सुनवाई में आश्वस्त किया गया था कि 3 महीने में चुनाव प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। एक महीने से ज्यादा समय हो गया है और चुनावी प्रक्रिया तथा तिथि तय करने के लिए बैठक की औपचारिकता भी नहीं हुई है। 


अब तक सभी पक्षकार और निवर्तमान कार्यकारिणी के पदधारी सिख संगत और मतदाताओं को गुमराह करते रहे हैं। इस बार माननीय उच्च न्यायालय को भी गुमराह कर रहे हैं और माननीय न्यायालय का समय बर्बाद कर रहे हैं। यह अपने पद पर बने रहना चाहते हैं। ये पदधारी चुनाव प्रक्रिया को लेकर पूरी तरह से गंभीर नहीं हैं।


ऐसे में माननीय हाई कोर्ट को चाहिए कि बिहार राज्य में पद स्थापित किसी पूर्ण गुरसिख आईएएस,आईपीएस अथवा दानापुर कैंट के कर्नल रैंक के सैन्य पदाधिकारी को रिसीवर नियुक्त कर दिया जाए। इस स्तर के पदाधिकारी का नाम भेजने की जिम्मेदारी बिहार सरकार को दे दी जाए। इस स्तर के पदाधिकारी किसी प्रभाव दबाव में नहीं आएंगे और निर्धारित कालखंड के भीतर चुनावी प्रक्रिया निर्बाध रूप से संपन्न कर लेंगे। इन्हें सहयोग देने के लिए पटना हाई कोर्ट अथवा बिहार के किसी सिविल कोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे सिख वकीलों का पैनल तैयार कर दिया जाए।


No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template