Upgrade Jharkhand News । भाजपा झारखंड प्रदेश के प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि शनिवार को जमशेदपुर महानगर अंतर्गत पोटका विधानसभा के जुड़ी स्टेडियम में गृह मंत्री अमित शाह की सभा ऐतिहासिक एवं भव्य रूप में सफल होगी। उन्होंने कहा कि जुड़ी स्टेडियम होने वाले गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर पोटका विधानसभा के कार्यकर्ताओं में उत्साह और हर्ष का माहौल है।
इस निमित्त पोटका विधानसभा के सभी मंडलों में बैठकें कर सभा की सफलता के नियमित आवश्यक तैयारी एवं रूपरेखा बनाई गई है। प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि जमशेदपुर के साकची जुबिली पार्क गोलचक्कर से एग्रीको ट्रैफिक सिग्नल तक गृह मंत्री अमित शाह के रोड शो में विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ स्थानीय कार्यकर्ता एवं हजारों शहरवासी सम्मिलित होंगे।
श्री काले ने जमशेदपुर के प्रबुद्ध नागरिकों से गृह मंत्री अमित शाह के पहली बार हो रहे रोड शो में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर भाजपा के विजयी संकल्प अभियान को बल देने एवं सफल बनाने का आग्रह किया।
No comments:
Post a Comment