- बोड़ाम के हाटतोला मैदान में जेएलकेएम की बदलाव संकल्प जनसभा में भीड़ उमड़ी
- जेसीबी के ऊपर चढ़ कर लोगों क़ो सम्बोधित किया :
Upgrade Jharkhand News। बोड़ाम में स्थित हाटतोला मैदान में शुक्रवार को झारखण्ड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के अध्यक्ष टाईगर जयराम महतो की चुनावी सभा में लोगों की अपार भीड़ उमड़ी। उन्होंने जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के पार्टी प्रत्याशी विनोद स्वांसी के पक्ष में बदलाव संकल्प जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा की 24 वर्षो में बीजेपी,जेएमएम,कांग्रेस ने झारखण्ड को लुटा अगर झारखण्ड की तकदीर बदलने, अपने बाल बच्चे की भविष्य उज्जवल करना है तो इस बार वोट करें । सरकार एक हजार रुपए देकर बोल रही है बहुत बड़ा काम किया है।
इस बार अपने भविष्य के लिए वोट करें, इस बार बदलाव के लिए वोट करें। झारखण्ड इतना बड़ा धनी राज्य होते हुए भी झारखण्ड के लोग अभी भी गरीब है। अगर हमलोग में सत्ता में आएंगे तो नियोजन नीति लायेंगे,स्थानीय नीति लायेंगे और झारखंडियों को नौकरी देगें. लोगों का जुनून ऐसा था की जयराम महतो का सभा 2 बजे थी। लेकिन वह सभा 4 घंटे विलम्ब से सभा स्थल पर शाम 6 बजे पहुंचे। फिर भी सभी लोग डटे रहे और शाम 7 :30 बजे तक भाषण सुनते रहे।
इस बीच जेएलकेएम के जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी विनोद स्वांसी, बहादुर सहिस, गणपति करूया,अनिल बास्के, सुभाष महतो, देवब्रत महतो, शैलेंद्र महतो, हाराधन महतो, डॉ तरुण कुमार महतो, फनी भूषण महतो,हिमांशु महतो, रंजन गोप, गोपेन महतो, संदीप महतो, सुब्रत महतो, भैरव महतो, अशोक महतो, मृत्युंजय महतो, सागर महतो आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment