Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur. हार की हताशा में मतदाताओं को डराने-धमकाने जैसे सस्ते हथकंडे पर उतर आए हैं विरोधी, जनता सबक सिखाने को तैयार : शिव शंकर सिंह, In desperation of defeat, the opponents have resorted to cheap tactics like intimidating the voters, the public is ready to teach a lesson: Shiv Shankar Singh

 


Jamshedpur (Nagendra) । निर्दलीय प्रत्याशी शिव शंकर सिंह ने चुनाव- प्रचार खत्म होने की समय सीमा से ठीक एक दिन पहले रविवार को जनसंपर्क अभियान में अपनी पूरी ताकत झोंक दी. कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ उन्होंने बजरंगी बागान, झगरू बागान, आजाद बस्ती, देबन बागान 10 नंबर बस्ती, बारीडीह मुखी बस्ती, साकची गोल चक्कर बाजार, भुइंयाडीह कल्याण नगर, नामदा बस्ती काली मंदिर, भुंडयाडीह मुंडारी बस्ती, गोलमुरी बाजार समेत मनिफिट दुर्गा पूजा मैदान, रविदास कॉलोनी बिरसानगर जोन 8, बारा फ्लैट्स आदि इलाकों में जनसंपर्क किया और लोगों से ईवीएम में क्रम संख्या 20 में गैस चूल्हा छाप पर भारी संख्या में वोट करने की अपील की।


जनसंपर्क के दौरान मीडिया से हुए संवाद के दौरान शिव शंकर सिंह ने कहा कि पहले तो डरा-धमकाकर चुनाव में बैठाने और चुनाव लड़ने से रोकने का प्रयास किया गया तो वहीं अब चुनाव में निश्चित हार को देखते हुए 25 सालों तक इस विधानसभा का जनप्रतिनिधित्व करने वाले अब कार्यकर्ताओं व समर्थकों को डराने- धमकाने व पोस्टर और झंडा को जबरन हटाने जैसी ओछी हरकतों को अंजाम देने लगे हैं, लेकिन जमशेदपुर पूर्वी की जनता बेहद ही समझदार और उर्जावान है, वह बखूबी इन घटिया हरकतों को समझती है और 13 नवंबर को मतदान के दिन अपनी समस्याओं के निदान व परिवारवाद के खिलाफ वोट करने वाली है। जनसंपर्क के दौरान जनता का जो प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है वह कल्पना से परे है और यही विपक्षी उम्मीदवार के घबराहट का बड़ा कारण है। जनता समझ चुकी है कि कौन वोट हासिल कर अपनी राजनीति चमकाना चाहता है तो वहीं कौन लोगों के बीच में रहकर लगातार उनकी सेवा करना चाहता है। 

भुइंयाडीह मुंडारी बस्ती में ग्राम देवता की पूजा अर्चना : जनसंपर्क सह पदयात्रा के दौरान निर्दलीय उम्मीदवार शिव शंकर सिंह का काफिला भुइंयाडीह मुंडारी बस्ती पहुंचा तो सबसे पहले वहां मौजूद ग्राम देवता की उन्होंने पूरी धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ पूजा अर्चना की और समस्त लोगों के सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना करते हुए अपनी जीत का भी ग्राम देवता से आशीर्वाद मांगा। वहां मौजूद पाहन ने पारंपरिक रीति रिवाजों के साथ उनकी पूजा को संपन्न कराया. निर्दलीय उम्मीदवार के मीडिया प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसार चुनाव प्रचार के अंतिम दिन यानी सोमवार को बड़ी बाइक रैली आयोजित होने जा रही है जिसके जरिए पूरे विधानसभा क्षेत्र के सभी इलाकों में घूम-घूमकर शिव शंकर सिंह के पक्ष में जमकर चुनाव प्रचार होगा और जनता से गैस चूल्हा छाप पर वोट करने की अपील की जाएगी। इस रैली में हजारों लोगों के शामिल होने की संभावना है। रैली को लेकर निर्दलीय उम्मीदवार शिव शंकर सिंह ने समस्त मतदाताओं से इसमें शामिल होने की अपील की है।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template