Jamshedpur (Nagendra) । पश्चिम विधानसभा से चुनाव लड़ रहे निर्दलीय उम्मीदवार विकास सिंह की धर्मपत्नी पूनम सिंह घर-घर जाकर बाल्टी के निशान पर मतदान करने की अपील लोगों से कर रही है। छोटे छोटे बच्चों को घर पर अकेले छोड़कर प्रातः 7:00 बजे से ही पूनम सिंह अपने पति के पक्ष में लोगों को बाल्टी के निशान पर मत देने की अपील करते हुए कहा कि छोटे-छोटे बच्चों को घर में रखकर विकास सिंह के पक्ष में मतदान करने की बात इसलिए कह रही हूं, क्योंकि एक पत्नी होने के नाते बहुत करीब से मैंने अपने पति के संघर्ष को देखा है।
जन सेवा के लिए उन्होंने सब कुछ अपना निछावर कर दिया है। बच्चों की पढ़ाई पीछे चली गई है। पुलिस जब घर में दस्तक देती है तो बच्चे पूछते हैं कि पुलिस किसे खोजने और क्यों आई थी तो मजबूरन उन्हें बताना पड़ता है कि पापा के अंकल मित्र हैं। इसलिए मिलने आए थे बीते वर्ष जिस दिन रात को पुलिस घर में दस्तक दी थी और पूरे घर के दरवाजे को क्षतिग्रस्त कर दी थी। उसे समय बड़ी बेटी जगी हुई थी पुलिस की गाली से इतना डर गई थी की दो दिन विद्यालय नहीं गई थीं।
पूनम सिंह ने,शंकोशाई,राम नगर ,श्याम नगर, दाईगुट्टू, दीपासाईं,हरिजन बस्ती आदि क्षेत्रों में पदयात्रा कर समर्थन मांगा। पूनम सिंह को विकास सिंह के द्वारा आयोजित नि:शुल्क कांवर यात्रा में शामिल हुई महिलाओं का साथ भरपूर मिल रहा है। पूनम सिंह ने मतदाताओं से कहा कि वें जमशेदपुर की बहू है और बहू का मान सम्मान रखना जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के हर एक लोगों की जिम्मेदारी है। पूनम सिंह ने कहा विवाह के पंद्रह साल बीत गए हैं, लेकिन एक बार भी घर के चौखट से बाहर पर नहीं निकली थी, लेकिन लड़ाई बहुबली लोगों से हो रही है इसलिए मजबूरन मुझे चौखट लांघकर आप लोगों के बीच अपना हक और अधिकार मांगने आई हूं।
दूसरी और निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं विकास सिंह ने कदमा के नए श्यामनगर, बेलडीह बस्ती, शिवपुरी कॉलोनी, में जनसंपर्क अभियान चला कर मतदाताओं को जमशेदपुर पश्चिम में परिवर्तन लाने की बात करते हुए कहा की जनता दो प्रत्याशी को देखते-देखते अपच चुकी है अब लोग परिवर्तन लाना चाहते हैं और परिवर्तन का विकल्प विकास सिंह है।
No comments:
Post a Comment