Upgrade Jharkhand News। इनर व्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट ने नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल में मानसिक तनाव स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ क्लब की अध्यक्ष पापिया चटर्जी के स्वागत भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य और तनाव प्रबंधन के महत्व पर जोर देते हुए विद्यार्थियों को इस विषय पर जागरूक किया।
इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि गुरप्रीत कौर भाटिया थीं, जिन्होंने अपने अनुभवों और विचारों के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने सभा में उपस्थित विद्यार्थियों एवं शिक्षिकाओं को संबोधित किया और उन्हें तनाव से संबंधित विभिन्न जानकारियाँ प्रदान कीं। उन्होंने विद्यार्थियों को तनाव के कारणों, इसके प्रभावों, और इससे निपटने के उपायों के बारे में जागरूक किया। गुरप्रीत कौर ने छात्रों को मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने और सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रेरित किया, जिससे वे अपने शैक्षणिक और व्यक्तिगत जीवन में बेहतर प्रदर्शन कर सकें।
इस कैंप में 11वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं और शिक्षिकाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। सभी ने मानसिक तनाव प्रबंधन से संबंधित सत्रों में सक्रिय भागीदारी दिखाई और महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त कीं, जो उनके शैक्षणिक और व्यक्तिगत जीवन में सहायक होंगी। इस अवसर पर इनर व्हील क्लब की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन निभा मिश्रा, आईपीपी सीजीआर उर्वशी वर्मा भी उपस्थित थीं। उनकी उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई, और उन्होंने विद्यार्थियों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और सकारात्मक जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जया चौधरी, बर्नाली लाहीड़ी, अनुप सोनपाल, एवं संपादीका उषा महतो ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
No comments:
Post a Comment