Upgrade Jharkhand News । जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी कृष्णा लोहार का जनसंपर्क अभियान जारी है। शनिवार को उन्होंने बिरसानगर से एक रैली निकाली जो बेसनगर के अलग अलग जोन से होते हुए जमको, टेल्को, लक्ष्मी नगर, प्रेम नगर, वर्मामाइंस होते हुए पुनः बारीडीह पहुंची। मोटरसाइकिल रैली में काफी संख्या में युवा शामिल हुए। इस दौरान पूरे रास्ते भर कृष्णा लोहार जिंदाबाद के नारे लगाते रहे। कृष्णा लोहार ने बताया कि जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा में परिवर्तन लाने के लिए वे चुनावी मैदान में है।
चुनाव प्रचार के दौरान क्षेत्र की जनता का भरपूर प्यार एवं स्नेह उन्हें मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इस विधानसभा क्षेत्र में एक परिवार का 25 वर्षों तक विधायक रहा। लेकिन विकास के नाम पर कुछ भी नहीं हुआ। पुनः यहां परिवारवाद के तहत प्रत्याशी खड़ी है। जिससे क्षेत्र की जनता में नाराजगी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस समेत अन्य दलों के प्रत्याशी मतदाताओं से झूठे वादे कर रहे हैं, जो कभी पूरा नहीं होने वाले हैं। कहा कि यहां की मूलभूत समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment