Jamshedpur (Nagendra) । जमशेदपुर पूर्वी के निर्दलीय उम्मीदवार सौरभ विष्णु ने क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान की गति को तेज कर दिया है । इस जनसंपर्क अभियान के तहत वह एग्रिको, गोलमुरी, सिदगोड़ा, बारीडीह, बिरसा नगर आदि इलाके में अपनी चुनाव चिन्ह बाल्टी लेकर गए और लोगों को दिखाकर बताया कि यह उनका चुनाव निशान है। इसी पर चुनाव के दिन 13 नवंबर को ईवीएम मशीन में बटन दबाकर उनको जिताना है। जिधर जिधर सौरभ विष्णु जा रहे हैं जनता का उन्हें काफी प्यार मिल रहा है और मतदाताओं के बीच उनकी गहरी पैठ बन रही है । सौरभ विष्णु ने लोगों को बताया कि रोजगार उनका अहम मुद्दा है।
क्षेत्र में जाते हैं तो कई लोग मिलते हैं और बताते हैं कि उन्हें रोजगार नहीं मिला है और वह परेशान रहते हैं। इसलिए सौरभ विष्णु ने कहा कि वे विधायक बनने पर रोजगार के मुद्दे को लेकर प्राथमिकता के आधार पर समस्या का समाधान करेंगे और महिला सशक्तिकरण व क्षेत्र के सर्वांगीण विकास पर विशेष रूप से जोर दिया जाएगा । साथ ही साफ सफाई का पूरा सेटअप तैयार किया जाएगा। कहीं पर गंदगी होगी तो लोग उनके विधायक कार्यालय में फोन करेंगे तो नगर निकाय के माध्यम से फौरन साफ सफाई कराएंगे । सौरभ विष्णु का कहना है कि वह मालिकाना हक की समस्या को लेकर भी संघर्ष कर रहे हैं।
उन्होंने कोर्ट में केस किया है और उनके अधिवक्ता इस लड़ाई को लड़ कर अंजाम तक पहुंचाएंगे और लोगों को मालिकाना हक दिलाने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी तक जो भी विधायक रहे हैं वह सिर्फ अपनी जेब भरते रहे हैं। जनता से उन्हें कोई मतलब नहीं रहता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। इस परिदृश्य को बदला जाएगा । दलित, पीड़ित,वंचित एवं जरूरतमंद लोगों के जीवन में खुशियों की शौग़ात तथा उनके चेहरे पर मुस्कान बिखेरने का काम करेंगे , ताकि विकास के मुख्य धारा से जोड़कर उनके जीवन स्तर को उपर उठाया जा सके।
No comments:
Post a Comment