Upgrade Jharkhand News : जमशेदपुर पश्चिम से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रत्याशी बृंदावन दास ने सोमवार को मानगो क्षेत्र में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने आजाद नगर, गौड़ बस्ती व डिमना आदि जगहों पर लोगों के साथ बैठक करते हुए ईवीएम के क्रम संख्या 2 पर हाथी छाप पर बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की गई।
बसपा नेता सह जमशेदपुर लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी प्रणव महतो ने कहा कि इस बार पूरे विधानसभा क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशी काफी मजबूत स्थिति में हैं और हर वर्ग का समर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है। इसलिए इस बार बसपा की जीत सुनिश्चित है। इस दौरान प्रणव महतो, खादिम अंसारी, फैज अंसारी, हारून अंसारी, रोप अंसारी, मोहम्मद गुलशन, इमरान खान, कल्याणी गोप, सुनील शर्मा, मुकेश शर्मा, हरि सिंह, मिलन दास व सूरज सिंह समेत दर्जनों लोग शामिल थे।
No comments:
Post a Comment