Upgrade Jharkhand News. झारखंड विधानसभा चुनाव के मतदान से पहले बागबेड़ा सीपी टोला के 30 युवाओं ने पोटका से JMM प्रत्याशी संजीव सरदार के नेतृत्व में JMM का दामन थामा है। इस दौरान सैकड़ों JMM सदस्यगण मौजूद थे। विभिन्न दलों से झामुमो में शामिल होने वाले लोगों का कारवां लगातार बढ़ता ही जा रहा है।युवाओं ने झामुमो के प्रति अस्था रखते हुये विधिवत रूप से पार्टी मे शामिल हो गये, जिसका स्वागत प्रत्याशी संजीव सरदार ने किया।
यहां संजीव सरदार ने कहा कि लोगों का विश्वास लगातार झामुमो के प्रति बढ़ रहा है। आनेवाले दिनों मे पुन: झामुमो की सरकार बनेगी, सभी से अपील है कि वह संगठन के लिये तन-मन से लग जाये और उन्हें जीत दिलाने का लिये कार्य करें। यहां झामुमो मे शामिल होनेवालों मे देवराज मोहंती, रौशन पाल, शिवा सिंह, अभिषेक सिंह, सत्यम शर्मा, प्रीतम शर्मा आदि दर्जन भर युवाओं ने JMM का दामन थामा।
No comments:
Post a Comment