Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur. मानवता के लिए प्रेम और सेवा का संदेश : सुधीर कुमार पप्पू, Message of love and service to humanity: Sudhir Kumar Pappu,


Jamshedpur (Nagendra) । सिख धर्म के पहले गुरु श्री नानक देव जी की जयंती के रूप में मनाई जाती है।यह त्योहार हर साल कार्तिक मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है।गुरु नानक देव जी का जन्म 15 अप्रैल 1469 को पंजाब के तलवंडी में हुआ था। वे एक महान संत, विचारक और समाज सुधारक थे , जिन्होंने मानवता के लिए समानता,प्रेम और सेवा का संदेश दिया।इस वर्ष 15 नवंबर 2024 गुरु नानक देव जी की 555वीं जयंती मनाया जा रहा है।गुरु नानक देव जी ने सिख धर्म की नींव रखी और उनके विचार आज भी लाखों लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। गुरु नानक देव जी सिख धर्म के पहले गुरु हैं।


उन्होंने ईश्वर की एकता का प्रचार किया, इस बात पर जोर दिया कि केवल एक दिव्य इकाई है जो धार्मिक सीमाओं से परे है।उनकी शिक्षाएं समानता,करुणा और सामाजिक न्याय पर केंद्रित थीं।उन्होंने जाति-आधारित भेदभाव और रीति-रिवाजों का पुरजोर विरोध किया और ईश्वर के साथ सच्चे और हार्दिक संबंध बनाने के बारे में लोगों को शिक्षाएं दीं।श्री गुरु नानक देव जी ने समाज से अज्ञानता को भगाने के लिए ज्ञान का प्रकाश किया,इसलिए गुरु नानक देव जी की जयंती को प्रकाश पर्व भी कहा जाता है।आज इसी क्रम में सोनारी गुरुद्वारा साहाब से नगर कीर्तन निकाला  गया।


सोनारी थाना प्रभारी कुमार सरजू आनंद और शांति समिति के सचिव सह अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू  अपने पूरे सदस्यों और गुरुजात संघ के सदस्यों के साथ मिलकर सोनारी क्रिश्चियन बस्ती मैदान सेवा शिविर लगाकर नगर कीर्तन में आए हुए सभी बच्चे,माताये,बहने,बड़े बुजुर्ग श्रद्धालुओं के बीच सेवा प्रधान करने हेतु पानी, बिस्कुट, टॉफी,नाश्ता का प्रबंध करके सदस्यों के द्वारा सभी श्रद्धालुओं में वितरण करवाया।

आज के इस पुनीत कार्य में सोनारी थाना शांति समिति के सचिव सुधीर कुमार पप्पू  के साथ वरिष्ठ पत्रकार सह पश्चिम विधानसभा के निर्दलीय विधायक प्रत्याशी आदरणीय अन्नी अमृता,सोनारी थाना शांति समिति के सदस्य राहुल भट्टाचार्जी,श्रीमती डी बोस,कबी बेहरा,सरबजीत सिंह(बॉबी),सर्वेश,अशोक सिंह अरविंद सिंह गौतम आचार्य, प्रदीप लाल,राधे हरिदास,राजू सिन्हा,नरेश जैन,प्रेम सिंह,सुमित ठाकुर गुरुजात संघ से चंद्रशेखर विक्रम प्रसाद,आनंद साहू,सरजू वर्मा, जगदीश वर्मा,रमाकांत प्रसाद और काफ़ी सारे लोगों ने मिलकर अपना अपना सेवा प्रदान किया एवं सुधीर कुमार पप्पू ने झारखंड स्थापना दिवस को लेकर पूरे झारखंड वासियों को खुशहाली और प्रेम का संदेश देते हुए बधाई कहां।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template