Jamshedpur (Nagendra) । जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय बुधवार को भारी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ कदमा के केडी फ्लैट पहुंचे। उन्होंने यहां पहुंचने पर कदमा स्थित पूर्व मंत्री के टाटा स्टील द्वारा आवंटित क्वार्टर के आसपास बंद कराये गये रास्ते को बारीकी से देखा। साथ ही टाटा स्टील से कहा कि वह लोगों को रास्ता दें, अन्यथा जनता खुद रास्ता बना लेगी। सरयू राय दो दिन पहले भी वे वहां गये थे, लेकिन उस दिन रात का वक्त था, इस कारण वे बंद रास्ते को देख नहीं पाये थे। बुधवार को वे वहां भ्रमण करने पहुंचे और खुद से देखा कि कहां से क्या रास्ता बंद कराया गया है और कैसे इसे खोला जा सकता है।
वे वहां से कदमा के पुराने फूड प्लाजा में बनाये गये कन्वेंशन सेंटर को भी देखा और एक छोटा पार्क को भी जाकर देखा, जिसको टाटा स्टील द्वारा सड़क निर्माण के बाद बनाया जा रहा है। आसपास की दुकानों को भी उन्होंने बारीकी से देखा। इसके बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं से बातचीत की. सारी जानकारी हासिल की और लौट गये। करीब एक घंटे तक पूरे एरिया में रहे। इस दौरान सुरक्षा के भारी बंदोबस्त किये गये थे। जब विधायक सरयू राय का उस एरिया में दौरा हो रहा था, तब पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता के समर्थक टाटा स्टील के केडी फ्लैट स्थित बन्ना गुप्ता के क्वार्टर के बाहर जुटे थे।
किस तरह की टकराव की आशंका को देखते हुए कदमा पुलिस और भारी संख्या में पुलिस फोर्स वहां पहुंच गयी। वहां दोनों ओर भारी संख्या में कार्यकर्ता जुटे थे। बुधवार को जब सरयू राय वहां पहुंचे, तो भाजपा और जदयू के साथ सारे गठबंधन दल के लोग पहुंच गये। इसके बाद कार्यकर्ता और आम जन ने सरयू राय पर दबाव बनाया कि आज ही रास्ता को तोड़वा दिया जाये, ताकि आम जनता को राहत मिल सके। इस दौरान पुलिस के साथ टकराव भी हुई. हालांकि खुद सरयू राय ने लोगों को नियंत्रित किया।
सरयू राय ने टाटा स्टील के अधिकारियों से कदमा के केडी फ्लैट के रास्ते को लेकर बातचीत की : सरयू राय ने यहां मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि टाटा स्टील के अधिकारियों ने कदमा के केडी फ्लैट के रास्ते को लेकर बातचीत की है। हमें इस बात पर आपत्ति है कि मंत्री बन्ना गुप्ता को टाटा स्टील ने मकान देकर आम जनता का रास्ता बंद कर दिया। हमें इस पर आपत्ति नहीं है कि क्यों क्वार्टर बन्ना गुप्ता को दिया गया। टाटा स्टील अपने एक नहीं चार क्वार्टर दें, अपनी कंपनी में पांच फीसदी का शेयर दें, लेकिन आम जनता का रास्ता बंद होगा, आम जनता का हित में कोई काम नहीं होगा, तो फिर उनको खड़ा होना होगा।
No comments:
Post a Comment