'
Jamshedpur (Nagendra) । सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन/तुलसी भवन द्वारा संस्थान के प्रयाग कक्ष में मासिक "काव्य कलश " सह हिन्दी के लोकप्रिय साहित्यकार गजानन माधव मुक्तिबोध जयंती समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता तुलसी भवन के अध्यक्ष सुभाष चन्द्र मुनका तथा संचालन साहित्य समिति के राजेन्द्र साह 'राज' ने की। दीप प्रज्वलन के साथ समारोह की शुरुआत हुई। सरस्वती वंदना डाॅ० वीणा पाण्डेय 'भारती' ने प्रस्तुत किया। स्वागत वक्तव्य तुलसी भवन के मानद महासचिव डाॅ० प्रसेनजीत तिवारी ने दिया।
तदुपरान्त हिन्दी के लोकप्रिय साहित्यकार गजानन माधव मुक्तिबोध की जयंती के अवसर पर उनके प्रति श्रद्धा व्यक्त करते हुए ब्रजेन्द्र नाथ मिश्र ने उनका साहित्यिक परिचय प्रस्तुत किया। तत्पश्चात कार्यक्रम के दुसरे सत्र 'काव्य कलश' के मौके पर शहर के कुल 33 कलमकारों ने स्वरचित काव्य पाठ प्रस्तुत किया। काव्य पाठ करने वालों में शैलेन्द्र पाण्डेय', शेषनाथ सिंह 'शरद', कुमार राजेन्द्र गोस्वामी, कैलाश नाथ शर्मा 'गाजीपुरी', नीलाम्बर चौधरी, हरिहर राय चौहान, शिव नन्दन सिंह, भंजदेव देवेन्द्र कुमार 'व्यथित', नीलिमा पाण्डेय, मंजु कुमारी, वीणा कुमारी नंदिनी, डाॅ० वीणा पाण्डेय 'भारती', बलविन्दर सिंह, डाॅ० अरुण सज्जन, निर्भय देवयांश, डाॅ० उदय प्रताप हयात, विमलेश्वर द्विवेदी, राम गोपाल पारीक, हरभजन सिंह रहबर, हरि किशन चावला, नवीन कुमार अग्रवाल, प्रतिभा प्रसाद कुमकुम, ब्रजेन्द्र नाथ मिश्र, रीना सिन्हा 'सलोनी' तथा विद्या शंकर विद्यार्थी प्रमुख रहे, जबकि तुलसी भवन के न्यासी अरुण कुमार तिवारी, साहित्य समिति की मार्गदर्शक डाॅ० रागिनी भूषण, सचिव डाॅ० अजय कुमार ओझा , झारखंड प्रदीप के सम्पादक सिद्धनाथ सिंह, दिव्येन्दु त्रिपाठी, शशिकान्त ओझा 'शशि', विजय लक्ष्मी वेदुला, मुकेश रंजन , डाॅ० अरुण कुमार शर्मा एवं वरुण प्रभात की उपस्थिति सराहनीय रही। कार्यक्रम के अंत में सामुहिक राष्ट्रगान हुआ।
No comments:
Post a Comment