Jamshedpur (Nagendra) । नेशनल हॉकर फेडरेशन द्वारा जमशेदपुर शहर के विभिन्न बाजारों में पथ विक्रेताओं द्वारा बिना व्यवस्थित किए उजाड़ने का विरोध प्रदर्शन किया गया। नेशनल हॉकर फेडरेशन के सचिव उत्तम चक्रवर्ती ने बताया कि 24 नवंबर 1996 को कोलकाता में एक ऑपरेशन सनशाइन अभियान चलाकर रात के समय अनेकों फुटपाथ दुकानदारों के दुकानों को तोड़ा गया था। अचानक इस तरह दुकानों के तोड़े जाने से किस तरह अपने परिवार का भरण पोषण करेंगे यह सोचकर 18 पथ विक्रेताओं ने आत्महत्या कर ली थी। तभी से नेशनल हॉकर फेडरेशन के तत्वावधान में 24 नवंबर को भारत वर्ष के 24 राज्यों सहित 5 केंद्र शासित प्रदेशों में पथ विक्रेता उजाड़ीकरण विरोध दिवस मनाया जाता है।
फेडरेशन के सचिव उत्तम चक्रवर्ती ने कहा कि आज के दिन शहर के अलग-अलग क्षेत्रों मानगो, साकची, एमजीएम, सोनारी, कदमा आदि के पथ विक्रेताओं ने हाथ में तख्ती बैनर लेकर अपनी मांगों के लिए विरोध प्रदर्शन किया। वहीं मौके पर एनएचएफ के नागेन्द्र कुमार ने कहा कि पथ विक्रेताओं की मांग को लेकर सम्बंधित पदाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा।
पथ विक्रेताओ की मांगे : शहर के विभिन्न स्थानों से उजाड़े गए पथ विक्रेताओं को वेडिंग मार्केट में व्यवस्थित किया जाए। पथ विक्रेता 2014 एक्ट पूर्णतः लागू किया जाए, वेडिंग जोन चिन्हित किया जाए, पथ विक्रेता को उजाड़ना बंद किया जाए, मास्टर प्लान में पथ विक्रेता को शामिल किया जाए।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में फेडरेशन के सचिव उत्तम चक्रवर्ती, सुनीता पोयडा, नागेन्द्र कुमार, सत्येंद्र कुमार, बिरेन पोद्दार, जितेन्द्र, प्रतिमा, कृष्णा साव, मृत्युंजय, मुन्ना यादव, सज्जाद, राजू , प्रमोद, रंजन मिश्रा, सोमनाथ गोराई, बिष्णु महतो, भारती महतो, रंजू देवी, पिंटू, मोतीलाल, बीरू, दुलाल, सोनू कुमार, विष्णु प्रसाद, संदीप कुमार आदि लोगो तथा सैकड़ों पथ विक्रेताओं का अहम योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment