Jamshedpur (Nagendra) । पश्चिम विधानसभा सीट के एनडीए गठबंधन से जदयू के प्रत्याशी सरयू राय ने लोकतंत्र के महापर्व मे वोट देकर इसे मजबूत करने का कार्य किया। उन्होंने बिस्टुपुर स्थित केएमपीएम वोकेशनल कालेज स्थित बूथ संख्या 155 मे पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने सभी से अपने मताधिकार को इस्तेमाल करने की अपील की।
कहा की मताधिकार के उपयोग से ही लोकतंत्र मजबूत होता है। साथ ही कहा की इस सीट पर हमेशा कांटे की टक्कर रहती है लेकिन इस सीट को एनडीए जीत जाएगी, वहीँ बटेंगे तो कटेंगे जैसे नारे पर उन्होंने कहा की यह प्रतिक्रिया स्वरूप दिया गया नारा है, चुकी कांग्रेस पार्टी के जो उम्मीदवार हैं वें अल्पसंख्यक वोटों को एकजुट करने मे जुटे हैँ और उसी के प्रतिक्रिया स्वरुप यह नारा दिया गया है, और देश तथा इस राज्य मे भी यह नारा कई बार चरितार्थ हुआ है।
No comments:
Post a Comment