Jamshedpur (Nagendra) । आकुस हुरलुंग महिला संयोजक समिति का बैठक संयोजक नन्दनी महतो जी के अध्यक्षता में हुरलुंग स्थित आवासीय परिसर में आहुत हुए। बैठक में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी एक मासियां "टुसू परब" धूमधाम से मनाने का सर्वसहमति से निर्णय लिया गया , जिसमें निम्न बिंदुओं पर मुख्य रूप से विचार किया गया।
अगहन संक्रांति 16 दिसंबर 2024 को कुल 11 टुसू थापना किया जाएगा, पुस संक्रांति 14 जनवरी 2025 को हुरलुंग गांव से टुसू बिदाई सोभा यात्रा लुपुंगडीह टुसू नदी घाट पर समापन किया जाएगा, इस वर्ष 101 वालंटियर नियुक्त करने का भी निर्णय लिया गया है, टुसु बिदाई सोभा यात्रा में पारंपरिक वाद्य यंत्र के साथ कुल 11 चौउड़ल टुसू का भी व्यवस्थित करने का निर्णय लिया गया है, हुरलुंग गांव के आसपास सभी गांव में बैठक कर सभी गांववासी को टुसू बिदाइ सोभा यात्रा में शामिल होने का आगरा करने का भी निर्णय लिया गया है।
बैठक में आदिबासि कुड़मि समाज जिला पुर्वी सिंहभुम के सह संयोजक प्रकाश महतो, केन्द्रीय सह सचिव रामविलास महतो,आजिवन सदस्य उज्जवल महतो, फुदेन महतो, उदित महतो, सुजित महतो,जुगल मुण्डा,जगदिश महतो,समिर महतो, दिनेश महतो, अंजना महतो,ममता महतो,दमनती महतो,गुरुबारी महतो,लुलु महतो,बासन्ती महतो,गिता महतो आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment