Jamshedpur (Nagendra) । कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर श्रद्धालुओं ने स्वर्णरेखा व खरकई नदी व तालाबों में आस्था की डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं ने स्नान के बाद भगवान सूर्य देव की आराधना की और दान भी किया। मानगो, दुमोहानी, आदित्यपुर तथा इसके आस-पास के क्षेत्र में कार्तिक पूर्णिमा उत्सव को लेकर तड़के सुबह से ही नदी तटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई।
काफी संख्या में श्रद्धालु सूर्योदय से पूर्व आदित्यपुर के विभिन्न स्थानों पर खरकई नदी में डुबकी लगाकर पवित्र स्नान करते दिखे। उसके बाद पारंपरिक पूजा अर्चना के कार्यक्रम में लोग शामिल हुए। वैसे तो पूरे कार्तिक माह को ही पवित्र माना जाता है। पर कार्तिक पूर्णिमा का अपने आप में अलग महत्व है।
No comments:
Post a Comment