Upgrade Jharkhand News. आम आदमी पार्टी महिला जिला अध्यक्ष कार्यालय पर इंडिया गठबंधन के एक बैठक का आयोजन हुआ। आम आदमी पार्टी के तमाम पदाधिकारियों ने जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के लोकप्रिय प्रत्याशी पूर्व सांसद और पूर्व एस पी डॉक्टर अजय कुमार को फूल माला और अंग वस्त्र से भव्य स्वागत किया तथा इंडिया गठबंधन के तमाम पदाधिकारी ने डॉ अजय कुमार को पूर्ण बहुमत से विजय बनाने का संकल्प लिया। डॉ अजय कुमार ने अपने वक्तव्य में कहा कि जमशेदपुर के मालिकाना हक, शिक्षा, स्वास्थ्य की समस्या पर मैं काम करूंगा। प्रत्याशी डॉ अजय कुमार ने सीतारामडेरा एवं उरांव मी पदयात्रा किया और वोट देने का अपील किया।
मौके पर आम आदमी पार्टी के जिला के तमाम पदाधिकारी गण आरजेडी के वरिष्ठ नेता ललन यादव और अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष बलदेव सिंह सरदार झारखंड मुक्ति मोर्चा के महानगर अध्यक्ष दल गोविंद लोहारा, वरिष्ठ नेता प्रमोद लाल, कांग्रेस पार्टी के चुनाव प्रभारी राकेश कुमार तिवारी, अरुण कुमार सिंह रजनीश सिंह वरिष्ठ अधिवक्ता एस जेड खान, अधिवक्ता विनीत मिश्रा, प्रोफेसर शालिग्राम मिश्र, प्रोफेसर विश्वनाथ महतो, समाजसेवी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दद्दन सिंह, महिला नेत्री पूर्वी दत्ता, महिला नेत्री विजयलक्ष्मी, श्वेता झा, श्रीमती रेखा देवी के अलावा आम आदमी पार्टी के जिला सचिव शंभू सिंह गांधी, वरिष्ठ नेता उपेंद्र कुमार पांडे, वरिष्ठ नेता का आनंद गणेशन, शंकर ठाकुर, मोहम्मद इसराइल अंसारी, दिलीप महतो आदि उपस्थित होकर पदयात्रा को सफल बनाया।
No comments:
Post a Comment