Jamshedpur (Nagendra) । कलम दावात की पूजा यानी चित्रगुप्त पूजा रविवार को पूरे धूमधाम और आस्था के साथ मनाई गई। पूजा को लेकर चित्रांश परिवार बेहद उत्साहित नजर आए और पूरे जमशेदपुर में कायस्थ समाज के लोगों ने अपने घरों में पूजा के आयोजन के साथ-साथ सार्वजनिक रूप से भी भगवान चित्रगुप्त महाराज की आराधना की और समस्त जमशेदपुर वासियों के सुख समृद्धि व कल्याण की कामना की। जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से इस बार निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में विधानसभा चुनाव लड़ रहे प्रसिद्ध समाजसेवी शिव शंकर सिंह ने भी विभिन्न पूजा पंडालों में जाकर भगवान चित्रगुप्त महाराज की आराधना की और चित्रांश परिवार के लोगों को चित्रगुप्त पूजा सह भाई दूज की बधाई व शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर चित्रगुप्त पूजा को लेकर शिव शंकर सिंह ने कहा कि इस पूजा से उनका गहरा आत्मीय संबंध है, क्योंकि उन्होंने अपने जीवन में जो कुछ भी पाया है वह भगवान चित्रगुप्त महाराज के कलम- दावात के जरिए ही प्राप्त किया है। लोगों के कर्मों का हिसाब-किताब रखने वाले भगवान चित्रगुप्त के आदर्शों ने ही उनके जीवन और चरित्र को गढ़ा है और इससे ही उन्हें समाज सेवा व अच्छे कर्म की प्रेरणा मिलती है। इसलिए उन्हें हमेशा से इस पूजा के आयोजन की प्रतीक्षा रहती है। टेलको स्थित सबुज संघ में आयोजित चित्रगुप्त पूजा समिति ने शिव शंकर सिंह को चुनाव में पूरे चित्रांश परिवार की ओर से पूरा मदद करने का भरोसा दिलाया।
इस दौरान मौके पर झारखंड महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष कल्याणी शरण, महेश शरण, रूपेश कातियार, अनूप रंजन, राकेश कुमार, अरविंद श्रीवास्तव समेत कई अन्य लोग भी उपस्थित थे. शिव शंकर सिंह ने ईस्ट प्लांट बस्ती, सूर्य मंदिर और बारीडीह ट्यूब क़ॉलोनी में भी आयोजित चित्रगुप्त पूजा में भाग लिया और अपनी जीत का आशीर्वाद मांगा।
No comments:
Post a Comment