Upgrade Jharkhand News । कौमी सिख मोर्चा के अध्यक्ष अधिवक्ता कुलविंदर सिंह ने कहा कि देश के अस्मिता के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं है। भारत हो जा विदेशी भूमि, जहां भी देश के आन बान शान के खिलाफ कोई भी संगठन आवाज उठाता है तो भारतवंशी का यह फर्ज बनता है कि ऐसे तत्वों का मुकाबला करें। उसे विदेशी भूमि में पुलिस प्रशासन तथा भारतीय काउंसलेट की मदद लेनी चाहिए भारतीय राजनीतिक तथा दूतावास को खुलकर भारतवंशियों के साथ खड़े रहना चाहिए। कनाडा में अराजक तत्वों का मुकाबला कर भारतवंशियों ने सराहनीय काम किया। जो अराजक तत्व भारत की अखंडता तथा भौगोलिक क्षेत्र तथा भविष्य को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं। वे सांप की तरह है और उनके फन कुचल दिया जाना चाहिए।
कुलविंदर सिंह ने कहा कि भारत को आजाद करने में सिखों की सबसे बड़ी भूमिका रही है। इतिहास राष्ट्र प्रेम और धर्म प्रेम को लेकर कुर्बानियों से भरा पड़ा है है और आगे जरूरत पड़ी तो सिख कुर्बानी देने से पीछे नहीं हटेंगे। मोर्चा अध्यक्ष के अनुसार हमें कनाडा जैसे मामलों को देखते हुए मजबूती के साथ भारत सरकार के साथ खड़े रहने की जरूरत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं विदेश मंत्रालय इस दिशा में कनाडा और उन देशों के खिलाफ कठोर कदम उठाएं, जहां अराजक तत्व भारत के खिलाफ अभियान चला रहे है।
आज भारत दुनिया में मजबूत और विकसित राष्ट्र के रूप में देखा जा रहा है। संयुक्त राष्ट्र संघ में इसे गंभीरता से लिया जाता है। जब भारत 1971 बांग्लादेश अलग राष्ट्र निर्माण, 1975 राजस्थान अणु बम परीक्षण तथा 1998 परमाणु बम परीक्षण के दौरान बड़े विदेशी ताकतों के आगे नहीं झुका था तो आप कोई राष्ट्र ऐसी स्थिति में नहीं है कि भारत की नीति पर सवाल खड़े कर सके।
No comments:
Post a Comment