Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur. प्रधान जिला जज ने घाघीडीह सेन्ट्रल जेल, बाल कल्याण समिति एवं किशोर न्याय बोर्ड का निरीक्षण किया, Principal District Judge inspected Ghaghidih Central Jail, Child Welfare Committee and Juvenile Justice Board,


 

Jamshedpur (Nagendra) । जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर के अध्यक्ष सह प्रधान जिला जज माननीय अनिल कुमार मिश्रा ने घाघीडीह सेन्ट्रल जेल, बाल कल्याण समिति एवं किशोर न्याय बोर्ड का निरीक्षण किया । इस दौरान उनके साथ अपर सत्र न्यायाधीश बिमलेश कुमार सहाय, मुख्य न्यायिक दण्डधिकारी विशाल गौरव तथा डालसा सचिव राजेन्द्र प्रसाद मुख्य रूप से उपस्थित थे। जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर द्वारा किशोर न्याय बोर्ड (जे०जे०बी०), बाल कल्याण समिति (सी०डब्लु०सी०) तथा केन्द्रीय कारा, घाघीडीह का औचक निरीक्षण किया गया। 

निरीक्षण के दौरान प्रधान जिला जज अनिल कुमार मिश्रा के द्वारा जे०जे०बी० को निर्देश दिया गया कि जिन बच्चों का वकील नहीं है उनका वकील जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा देने का आग्रह किया जाए, जिन बच्चों का बेल हो चुका है उनको जल्द से जल्द बेल बॉण्ड भराया जाए तथा जो बेल बॉण्ड भरने में असमर्थ है उनका मोडिफिकेशन पिटीशन फाईल कराया जाए तथा छोटे मोटे केसों का निष्पादन जल्द से जल्द कराया जाए। वहीं प्रधान जिला जज के द्वारा बाल कल्याण समिति के बच्चों के बीच गर्म कपड़ों का वितरण किया गया जो जिला विधिक सेवा प्राधिकार, जमशेदपुर के द्वारा लक्ष्य फाउण्डेशन के सहयोग से उपलब्ध कराया गया था।

साथ ही प्रधान जिला जज के द्वारा केन्द्रीय कारा घाघीडीह के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिया गया कि जिन कैदियों का कोई वकील नहीं है उसका वकील आवेदन लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा दिलाया जाए, जिन कैदियों का अपील फाईल नहीं हुआ है उनका जल्द से जल्द अपील फाईल कराया जाए, कारा लीगल सहायता क्लिनिक के कार्य को सुचारू रूप से चलाने का भी निर्देश दिया गया। साथ ही कारा अधीक्षक को U/s 479 BNS के तहत समय पर आवेदन भेजने का निर्देश दिया गया।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template