Jamshedpur (Nagendra) । जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा की भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा साहू का जनसंपर्क अभियान लगातार तेजी से जारी है। शनिवार को उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ विभिन्न बस्तियों का दौरा कर मतदाताओं से सीधा संवाद किया और नए सदस्यों का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने बर्मामाइंस क्षेत्र के ग्वाला बस्ती, रामाधीन बगान, मनीफीट, झगड़ू बगान, चूना भट्ठा, मील एंड गो डाउन एरिया, गांधी बस्ती, रघुवर नगर, पूंज बस्ती और भक्ति नगर में घर-घर जाकर मतदाताओं से संवाद किया। उनके साथ मंडल अध्यक्ष सूरज सिंह, मनोज श्रीवास्तव और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी उपस्थित थे। इसके अलावा, दिनेश कुमार और पप्पू उपाध्याय के नेतृत्व में भाजपा प्रत्याशी ने गोलमुरी के कैलाश नगर और आनंद नगर सहित अन्य इलाकों के मतदाताओं से मुलाकात की।
बिरसानगर जोन नं. 6 के गीताजंलि अपार्टमेंट में उन्होंने महिलाओं के साथ बैठक की, जिसमें कई नए सदस्यों ने भाजपा की सदस्यता ली। यह कार्यक्रम पोलू घोष की अगुवाई में आयोजित हुआ।इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरी प्राथमिकता रहेगी कि विकास की हर योजना और सुविधा हर घर तक पहुंचे। केंद्र सरकार के साथ झारखंड में भाजपा सरकार के नेतृत्व में प्रारंभ होने वाली सभी योजनाएं, जैसे आवास योजना, स्वच्छता मिशन, गोगो दीदी योजना और स्वास्थ्य सेवा समेत तमाम तरह की सेवा व योजना सीधे हमारे नागरिकों तक पहुंचे और उनका जीवन बेहतर बने। टेल्को के सबुज कल्याण संघ में पूर्णिमा साहू ने बंगाली समुदाय के साथ संवाद किया, वहीं सेलेब्रेशन इन, बजरंग चौक और बारीडीह में क्षत्रिय समाज के मतदाता जागरुकता कार्यक्रम में हिस्सा लिया। बिरसानगर जोन नं. 8 में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने नए सदस्यों का भाजपा में स्वागत किया। सिदगोड़ा में आयोजित लिट्टी पार्टी में भी उन्होंने लोगों से मुलाकात की।
इस दौरान भूपेंद्र सिंह, पोलू घोष, विनय, रजत नंदी, बबलू गोप, और विकास शर्मा समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। पूर्णिमा साहू ने सघन जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों से मांगा समर्थन और आशीर्वाद , कहा- क्षेत्र में भाजपा के किये विकास कार्यों को दूंगी नई रफ्तार , वंचित लोगों को मिलेगा न्याय, हर गरीब के चेहरे पर आयेगी मुस्कान, सुदूर बस्तियों में पहुंचेगी विकास की किरण , सबका साथ सबका विश्वास के मूलमंत्र पर तत्परता के साथ जनता की सेवा में सदैव जुटी रहूंगी, किसी को भी शिकायत करने का मौका नहीं मिलेगा। पूर्णिमा साहू ने बस्ती, अस्पताल एवं पार्कों में जनसंपर्क अभियानके दौरान विभिन्न क्षेत्रों की समस्याओं से भी अवगत हुई और उसका समुचित समाधान करने का भी भरोसा दिया।
No comments:
Post a Comment