Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur. रघुवर ने की जनता के साथ वादा खिलाफी की, मजदूरों का नहीं दिया साथ : आनंद बिहारी दुबे, Raghuvar broke his promise to the public, did not support the workers: Anand Bihari Dubey


Jamshedpur (Nagendra)  । पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जमशेदपुर की जनता के साथ वादा खिलाफी की है। 25 वर्षों तक पूर्वी की जनता को मालिकाना हक दिलाने का वादा किया, लेकिन जनता ने जब अपने सर आंखों पर बिठा कर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया तो रघुवर दास अपने बयान से पलट गए और कहा कि मालिकाना हक दिलाना तो कभी मेरा मुद्दा था ही नहीं। यह मैं नहीं कह रहा हूं भाई यह तो आप लोगों ने ही अपने अखबारों में छापा था। इतना ही नहीं अतिक्रमण के नाम पर रघुवर ने लोगों को बेधर किया था। कैसे कोई जनप्रतिनिधि संवैधानिक पद पर पहुंच कर अहंकारी हो जाता है और जनता से किए अपने वादे को भूला देता है।



इसका उदाहरण तो सामने है. यही भाजपा का चरित्र है। प्रधानमंत्री ने भी लोगों को 15 लाख रुपये खाते में भेजने का वादा देश की जनता से किया था, लेकिन बाद में बीजेपी के तत्कालीन अध्यक्ष अमित शाह ने प्रधानमंत्री के बयान को जुमला करार दिया यह तो आप सब जानते ही है। इसलिए मैंने कहा कि यही भाजपा का चरित्र है। रघुवर दास अपने को मजदूर कहते नहीं थकते थे, लेकिन आप देख लिजिए की रघुवर दास ने 25 वर्षों में मजदूरों के लिए कुछ नहीं किया। कोई नई कंपनी तो नहीं खुलवाए हां उनके कार्यकाल में कई कंपनी बंद जरुर हो गई। केबुल कंपनी बंद हो गई उसको खुलवाने के लिए रघुवर दास ने कोई प्रयास ही नहीं किया।


टाटा हिताची को खड़गपुर जाने से भी नहीं रोक पाए, जबकि वो मुख्यमंत्री थे। टाटा हिताची को जमशेदपुर से खड़गपुर जाने से रोकने के लिए मैंने कई बार आंदोलन किया, लेकिन रघुवर दास के तरफ से कोई पहल नहीं की गई। आनंद बिहारी दुबे ने कहा कि मईंया सम्मान योजना से भाजपा के पेट में दर्द क्यों हो रहा है। हेमंत सोरेन प्रदेश की महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए मईंया सम्मान योजना की शुरुआत की जिसके तहत महिलाओं के खाते में प्रतिमाह 1000 रुपया का सहयोग राशि भेजी जा रही है जो दिसंबर माह से 2500 रुपया हो जाएगा। इससे महिलाओं को बहुत लाभ हुआ है।


वहीं मईंया सम्मान योजना पर रोक लगाने के लिए बीजेपी ने रांची हाईकोर्ट में एक अपने चहेते से जनहित याचिका दायर करवा दिया। दरअसल बीजेपी महिलाओं का भला नहीं चाहती है। हेमंत सोरेन ने असंगठित मजदूरों का मानदेय 350 रुपया से बढ़ाकर 700 रुपया कर दिया। प्रदेश की इंडिया गठबंधन की सरकार गरीबों के कल्याण के लिए कई योजनाएं की शुरआत की जिसमें सर्वजन पेंशन योजना है। जिसका लाभ हर वर्ग के लोगों को मिल रहा है। इसबार जनता प्रदेश में भारी बहुमत इंडिया गठबंधन की सरकार बनवाने जा रही है। इस अवसर पर मुख्य रुप से जेएमएम,राजद,आप,जेपीसीसी एवं सीपीएम और सीपीआई के जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template