Jamshedpur (Nagendra) । उड़ीसा के पहले नागरिक रघुवर दास ने झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के तहत हो रहे मतदान में हिस्सा लेने जमशेदपुर पहुंचे और सपरिवार अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने भालूबासा स्थित हरिजन उच्च विद्यालय में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बता दें कि जमशेदपुर पूर्वी से भाजपा के टिकट पर उनकी बहू पूर्णिमा दास चुनाव लड़ रही है। मीडिया के सवाल पर उन्होंने लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की।
वहीं उड़ीसा के राज्यपाल होते हुए जमशेदपुर में सक्रिय होकर अपनी बहू की मदद करने के सवाल पर उन्होंने नपे- तुले अंदाज में जवाब दिया और कहा कि उन पर जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं वह निराधार और बेबुनियाद है। पर्व- त्यौहार के मौके पर परिवार के साथ छुट्टियां बिताने आता हूं।
No comments:
Post a Comment