Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur. रामचंद्र सहिस ने लोगो से लिया आशीर्वाद बूथ प्रभारी और चूल्हा प्रमुख से करते रहे संवाद , Ramchandra Sahis took blessings from the people and kept communicating with the booth in-charge and chulha chief.


 Jamshedpur (Nagendra) । हर दिन की भांति चुनावी सरगर्मी से उतर पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने लोगो से मिलते रहे और अपने लिए आशीर्वाद मांगा। इसके साथ ही बूथ प्रभारियों और चूल्हा प्रमुख से संवाद स्थापित कर चुनावी रणनीति के तहत अपने अपने बूथ जितने का संकल्प दिलाया और एनडीए को मजबूत करने का दावा किया। साथ ही श्री सहिस ने यह भी कहा कि वर्तमान सरकार महिलाओं के प्रति कितनी संवेदनशील है यह चुनाव में दिखने को मिल रहा है एक तरफ आजसू पार्टी के लोग चूल्हा प्रमुख को चूल्हा दीदी और सहिया सेविका दीदी या बहन कहके उनके अधिकार और सम्मान की बात करते है तो दूसरे तरफ लोग महिलाओं के चरित्र हरण करने में मशगूल है। 

वहीं एक तरफ आजसू पार्टी युवाओं को शिक्षित और आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिया है और उसके लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं तो दूसरी तरफ वर्तमान सरकार युवाओं से मुर्गी पालन जैसे धंधा कराकर रोजगार के नाम पर कलंकित करते है और क्षेत्र के अधिकतर माताएं बहने विधवा पेंशन और वृद्धा पेंशन के साथ साथ सरकारी सुविधा से वंचित कर दिया है, लेकिन मईया योजना के नाम का प्रचार प्रसार में करोड़ों रुपया लगाकर जनता के पैसे का चुना लगा रहा है। सहिस ने सभी बूथ प्रभारियों से कहा कि आप अपना बूथ जीतिए पार्टी चुनाव जीतेगी और आपकी जीत इस राज्य की दशा और दिशा तय करेगी। 

एक शिक्षित समझदार प्रत्यासी जो इस राज्य के किसी विभाग का दायित्व निभाएंगे तो दूसरी तरफ ऐसे प्रत्याशी है जो जमीन की दलाली ,शराब और जुआ अड्डा से मोटी पैसा वसूली करता है। युवाओं का नशेड़ी बना कर उन्हें इस्तेमाल करता है।  क्षेत्र में जात पात उच्च नीच करके लोगों को दिग्भ्रमित करने का प्रयास करता है, लेकिन जुगसलाई विधानसभा की जनता नासमझ नहीं है, बल्कि अपने सूझ बुझ से इस क्षेत्र में मतदान करेगी मेरी जीत सुनिश्चित है और मेरा जीत इस जुगसलाई विधानसभा में एक नया इतिहास रचेगा। जुगसलाई को एक नया संदेश देते हुए निर्भीक और निष्पक्ष चुनाव हो ऐसी व्यवस्था जिला प्रशासन के साथ चुनाव आयोग को करना चाहिए ताकि क्षेत्र में शांति बहाल हो।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template