Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur. घाटशिला से रामदास, जुगसलाई से मंगल और बहरागोड़ा से समीर व पोटका से संजीव सरदार चुनाव जीते, Ramdas from Ghatshila, Mangal from Jugsalai, Sameer from Baharagora and Sanjeev Sardar from Potka won the elections.


Jamshedpur (Nagendra) ।  घाटशिला, जुगसलाई और बहरागोड़ा तथा पोटका सीट को भी झामुमो ने झटक लिया है। घाटशिला सीट पर रामदास सोरेन की बाबूलाल सोरेन से कड़ी टक्कर चल रही थी। बाबूलाल शुरूआती दौर में आगे चल रहे थे, लेकिन बाद में वे पिछड़ गए और गेंद रामदास सोरेन के हाथ लग गयी। इसी तरह से मंगल कालिंदी जुगसलाई से लगातार आगे चल रहे थे। अंततः जीत उन्हीं की हुई। बहारगोड़ा से समीर मोहंती भी शुरू से ही आगे चल रहे थे।

उन्होंने भाजपा प्रत्याशी दिनेशानंद गोस्वामी को पराजित कर जीत का सेहरा पहना। वहीं पोटका सीट से झामुमो प्रत्याशी संजीव सरदार भी जीत हासिल कर ली। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी मीरा मुंडा को पराजित कर दूसरी पारी खेली। भाजपा की ओर से जब जमशेदपुर पूर्वी और पोटका विधानसभा के टिकट की घोषणा की गई थी तब भाजपाइयों ने बगावत का बिगूल फूंक दिया था, लेकिन पूर्वी सीट को सुरक्षित करने में पूर्णिमा दास साहू सफल हो गया है।


वहीं पोटका से अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा को हार का सामना करना पड़ा। पोटका से झामुमो के संजीव सरदार ने दोबारा जीत हासिल की है। पोटका सीट पर कांटे की टक्कर चल रही थी। यहां से मीरा मुंडा शुरू से ही बढ़त बनाए हुए थी, लेकिन 18वें राउंड में अचानक से संजीव सरदार को 18000 वोटों की बढ़त मिल गई थी। इसके बाद संजीव सरदार की जीत का रास्ता प्रशस्त होने लगा और अंततः उनकी जीत 27093 वोटों से हुई है। संजीव को  1,18,842 वोट मिले जबकि मीरा मुंडा को 91,749 वोट मिले।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template