Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur. सहकार भारती अपने सप्ताहिक कार्यक्रम के तहत कदमा में बैठक आयोजित किया, Sahakar Bharti organized a meeting in Kadma as part of its weekly programme,


Jamshedpur (Nagendra) । सहकारिता के 71वें अखिल भारतीय सप्ताह के अवसर पर सहकार भारती जमशेदपुर द्वारा कदमा में एक बैठक आयोजित की गई। यह बैठक सहकार भारती जमशेदपुर के बाबूलाल नाग सह प्रमंडल प्रमुख कोल्हान के नेतृत्व में संपन्न हुआ। मौके पर बाबूलाल नाग ने बैठक के दौरान अपने संबोधन में सहकारिता सप्ताह के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह सप्ताह 14 से 20 नवंबर 2024 तक पूरे देश में सफलता पूर्वक मनाया गया । उन्होंने इसका उद्देश्य सहकारी आंदोलन के मूल्यों को प्रचारित करना और इसके माध्यम से सामुदायिक विकास, आर्थिक स्थिरता और समग्र कल्याण को बढ़ावा देना है। 

उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि सहकारिता को लोकप्रिय और उपयोगी बनाकर, विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है, विशेष रूप से माताओं, बहनों और युवाओं को आर्थिक रूप से सशक्त किया जा सकता है। उन्होंने सहकारिता के सिद्धांतों जैसे सामूहिकता, सहयोग और न्याय को अपने जीवन में अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया। साथ ही उन्होंने बताया कि सहकारिता एक ऐसा माध्यम है जो सामाजिक समृद्धि और सामरिक न्याय के लिए एक मजबूत आधार प्रदान करता है। 

इस अवसर पर सभी सहकारी कार्यकर्ताओं और सदस्यों से आह्वान किया गया कि वे नयी सहकारी समितियों का गठन हेतु कार्यकर्ताओं को प्रेरित करें एवं सहकारिता के माध्यम से समृद्धि और सामरिक न्याय की ऊँचाइयों तक पहुँचने के लिए मिलकर काम करें।

कार्यक्रम के अंत में बाबूलाल नाग ने उपस्थित सभी सहकारी बंधुओं को हार्दिक शुभकामनाएँ और बधाई देते हुए धन्यवाद भी ज्ञापित किया और कार्यक्रम के समापन की घोषणा की। इस मौके पर बाबूलाल नाग, सुरेश महतो, अर्जुन कुम्भार, अंजनी सिंह, आदर्श कुमार, लक्ष्मण सुना, सुनील सिंह, कुणाल नाग, महन कुमार सिंह, रूक्मणी नाग, ललित छत्रिया, अमिशा कुमारी आदि उपस्तीथ थे।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template