Jamshedpur (Nagendra) । आजसू पार्टी के प्रत्यासी रामचंद्र सहिस ने बोड़ाम में लोगो से किया जनसंपर्क और लिया जीत का आशीर्वाद। इस क्रम में कटिन, मूचीडीह, बोड़ाम हाट बाजार के आलवे विभिन्न क्षेत्रों में दौरा कर लोगो से अपने पक्ष में प्रचार प्रसार कर लोगो से मतदान करने की अपील किया। उक्त मौके पर सहिस ने लोगो को बताया कि इस क्षेत्र का समुचित विकास आजसू और कमल गठबंधन की सरकार ही कर सकती है, क्योंकि इस क्षेत्र का विकास रुका है और वर्तमान सरकार सिर्फ लोगो को झूठ बोलकर बरगलाने का कार्य कर रहे है और वर्तमान सरकार और इस क्षेत्र के विधायक द्वारा कोई विकास कार्य नहीं किया, बल्कि विकास कार्य को अवरुद्ध किया है।
साथ ही यह भी कहा कि जिनके द्वारा गरीब आदिवासी मूल वासी की जमीन को जबरन कब्जा किया है या बेचने का कार्य किया है उसका कब्जा मुक्त कराने का प्रयास करूंगा। इसलिए सबकी आवाज बनकर क्षेत्र की सेवा करूंगा।
No comments:
Post a Comment