Jamshedpur (Nagendra) । जदयू प्रत्याशी सरयू राय ने झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को जमशेदपुर पश्चिमी सीट से 33 हजार से भी ज्यादा मतों से हरा दिया है। सरयू राय अपने विधानसभा सीट पर शुरू से ही बढ़त बनाए हुए थे। इसी तरह से अंत तक भी वे बढ़त बनाए रहे। अंततः उन्होंने सीट जीत ली।
सरयू राय जमशेदपुर पश्चिम सीट से जीत का दावा पहले से ही कर रहे थे। 2019 की चुनाव में उन्होंने झारखंड के सीएम रघुवर दास को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में हराया था। इस बार उन्होंने पूर्वी की बजाए पश्चिमी से जदयू की टिकट पर चुनाव लड़ी और जीत भी हासिल कर ली।
No comments:
Post a Comment