Jamshedpur (Nagendra) । जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी सरयू राय ने बुधवार को मानगो क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का दौरा किया। कई स्थानों पर उन्हें गंदगी और अन्य कई कमियां दिखाई दी। उन्होंने जिम्मेदारी लोगों से इस संबंध में फोन पर बात की और कमियों को दूर करने के संबंध में निर्देशित किया।
इसके बाद उन्होंने बालीगुमा बागान एरिया में जनसंपर्क किया। उन्होंने लोगों से मिल कर बताया कि इस बार पश्चिमी विधानसभा चुनाव में कमल ही सिलेंडर और सिलेंडर ही कमल है। उन्होंने लोगों से कहा कि आतंक, भ्रष्टाचार आदि के खात्मे के लिए सिलेंडर छाप पर वोट देना है, ताकि जमशेदपुर पश्चिमी में एक मजबूत विधायक और रांची में एक काम करने वाली एनडीए की बेहद मजबूत सरकार बन सके। देर शाम श्री राय ने कई स्थानों पर खरना का प्रसाद भी ग्रहण किया।
No comments:
Post a Comment