Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur. पूर्वी सीट से निर्दलीय प्रत्याशी शुभम सिन्हा अपने नौ संकल्प पत्र के साथ चुनाव मैदान में जनता से मांग रहे वोट, Shubham Sinha, independent candidate from East seat, is seeking votes from the public in the election field with his nine resolution letters.


 

Jamshedpur (Nagendra) । हर कदम रक्षित हर पल खुशी चलो बेबी व कर के संग अब सुरक्षित ,नारा एवं अपने नौ संकल्प पत्र के साथ जमशेदपुर पूर्वी सीट से एक कर्मठ समाजसेवी व निर्दलीय प्रत्याशी शुभम सिन्हा ने रविवार को सघन जन संपर्क अभियान चलाया और अपने चुनाव चिन्ह बेबी वॉकर पर बटन दबाकर भारी मतों से विजय बनाने की जनता से अपील किया। 

प्रत्याशी श्री सिन्हा ने ईबीएम मशीन में क्र.स. 21 पर बटन दबाने का आग्रह किया। पूर्वी विधानसभा जमशेदपुर के निर्दलीय उम्मीदवार शुभम सिन्हा ने अपने नौ संकल्प पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि मुझे अगर जनता विधायक के रूप में चुनती है तो मैं अपने नौ संकल्प पत्र का पालन करते हुए जनहित में कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध रहूंगा। उन्होंने कहा कि चुनाव जितने पर निम्न कार्य प्राथमिकता के आधार पर करूंगा । जैसे : पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में मोहल्ला क्लिनिक बनवाऊंगा ताकि जरूरतमंद का इलाज फ्री में हो सके, 63 प्रतिशत युवा वर्ग का होगा निबंधन और मिलेगा नौकरी 333 दिनों में, प्रथम पायदान से ले के आखिरी तक होगा निबंधन कार्यक्रम , सप्ताह में 3 बार सक्रिय रूप से पूरे कार्यकाल में, 365 दिनों में टाटा लीज और मालिकाना हक जैसे गंभीर मुद्दों पर निष्कर्म निकाल के जनता को दूंगा, 3 जगह मुख्य चौक पे खुलेगा शिकायत केन्द्र जिसमें 3 दिनों के अंदर होगा हर मुद्दे का निष्पादन, मिनिस्ट्री ऑफ माइक्रो स्मॉल मीडियम इंटरप्राइजेज को 73 प्रतिशत पूर्वी के जनता के लिए लागू होगा छोटे व्यापारियों को बढ़ावा मिलेगा, हर कदम तक जीवन का आधार शिक्षा होती हैं एवं मध्यम वर्ग के परिवार के लिए उम्मीद की किरण शिक्षा है और इस किरण को हर कोनेकोने तक पहुंचाऊंगा, प्राथमिक, मध्यम और उच्च विद्यालय को दिल्ली मॉडल बनाऊंगा।



7. 3 फुटबॉल और 3 समान खेल मैदान का निर्माण होगा चिन्हित जनता की आवाज पे 933 दिनों में।

8. रोड नाला , नाली एवं स्ट्रीट लाइट जैसी मूल भूत सुविधा पूर्वी के गली गली और कोना कोना तक पहुंचेगी 663 दिनों में।

9. महिला सुरक्षा को सशक्त करते हुए (MAHILA HELP CARE NO) जनता हित में सदैव जारी रहेगी। आदि उल्लेखनीय कार्य हैं जिसे निश्चित तौर पर पूरा किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template