Upgrade Jharkhand News. आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर जमशेदपुर में दक्षिण भारतीय समाज ने अपने राजनीतिक समर्थन को स्पष्ट कर दिया है। आंध्र भक्त श्री राम मन्दिरम के कार्यकारी अध्यक्ष, श्री जम्मी भास्कर ने बताया कि जमशेदपुर के आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल से संबंध रखने वाले समुदायों ने एकमत से कांग्रेस प्रत्याशी श्री बन्ना गुप्ता को समर्थन देने का निर्णय लिया है।
श्री भास्कर ने कहा कि बन्ना गुप्ता ने जमशेदपुर में विकास और समृद्धि के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं, जिससे यहाँ के दक्षिण भारतीय समुदायों को लाभ हुआ है। उन्होंने कहा, "हमने देखा है कि श्री गुप्ता ने न केवल शहर के समग्र विकास के लिए कार्य किया है, बल्कि समाज के हर वर्ग के सुख-दुख में भी शामिल रहे हैं। उनके द्वारा पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र में किए गए विकासात्मक कार्य प्रशंसनीय हैं। यही कारण है कि हम सभी ने एकजुट होकर हाथ छाप पर वोट देने का निर्णय लिया है।"
दक्षिण भारतीय समाजों का यह सामूहिक समर्थन जमशेदपुर के राजनीति परिदृश्य को नए आयाम देने की ओर इंगित कर रहा है। जमशेदपुर में तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयाली समुदायों की संगठित संख्या और उनकी एकजुटता हमेशा से ही महत्वपूर्ण रही है। श्री भास्कर ने बताया कि यह निर्णय सभी दक्षिण भारतीय समाज के संस्थाओं के आपसी विचार-विमर्श और सामूहिक सहमति से लिया गया है। उन्होंने कहा, "यह समय हमारे समाजों के बेहतर भविष्य और विकास के लिए एकता दिखाने का है। हमने इस समर्थन के माध्यम से अपनी आवाज़ को मजबूत करने का प्रयास किया है।"
इस कदम के पीछे एक और महत्वपूर्ण कारण यह है कि बन्ना गुप्ता ने दक्षिण भारतीय समाज की सामाजिक और सांस्कृतिक पहलुओं को समझा और उन्हें प्रोत्साहित किया। चाहे वह मंदिरों के पुनर्निर्माण की बात हो, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन की सहायता हो या फिर शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मूलभूत मुद्दों पर समर्थन हो, श्री गुप्ता का सहयोग हमेशा सराहनीय रहा है।
श्री जम्मी भास्कर ने विश्वास जताया कि इस सामूहिक समर्थन से बन्ना गुप्ता की जीत सुनिश्चित होगी और जमशेदपुर का विकास और तेजी से आगे बढ़ेगा। उन्होंने समाज के सभी लोगों से अपील की कि वे लोकतांत्रिक प्रक्रिया में हिस्सा लेकर अपनी जिम्मेदारी निभाएं और जमशेदपुर के भविष्य को उज्ज्वल बनाने में अपना योगदान दें।
No comments:
Post a Comment