Jamshedpur (Nagendra) । आदित्यपुर स्थित एमआईजी कालोनी में बहुचर्चित एवं आस्था का स्थल श्री श्री सार्वजनिक काली पुजा कमिटी के द्वारा धरातल में मानव कल्याणकारी कार्य के चलते टीम पीएसएफ के निर्देशक अरिजीत सरकार को ओड़िशा के महामहिम राज्यपाल रघुवर दास ने कार्य को सराहा और उन्हें मानव सेवा सम्मान देकर सम्मानित किया। अरिजीत ने सम्मान ग्रहण करते ही टीम के योद्धाओं के नाम समर्पित किया और कहा परिवार से बड़ा कोई नहीं। यूं तो टीम पीएसएफ यानी प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन सम्मान देने में विश्वास रखता है। टीम पीएसएफ के निर्देशक अरिजीत सरकार की अगुवाई में उनके 25 वर्षो का सफर समाजसेवा के क्षेत्र में अपार मेहनत का फल है कि आज संस्था ने शहर से लेकर सुदूरवर्ती गांव तक धरातल में मानव कल्याणकारी कार्य के चलते एक अलग पहचान बनाई है और लोगों के दिलों में जगह बना चुकी है।
किसी भी परिस्थिति में नामुमकिन कार्य को मुमकिन करने का जज्बा टीम के सभी सदस्यों के अन्दर कूट कूट कर भर दिए। इसी का फल मिला कि सिर्फ और सिर्फ टीम स्पिरिट के चलते आज टीम पीएसएफ ने झारखंड के कई कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। आज टीम पीएसएफ नाम ही अपने आप में मानव कल्याणकारी कार्य के लिए एक ब्रांड बन चुका है। आज टीम पीएसएफ सालों भर 100 से अधिक रक्तदान शिविर, प्रतिदिन 100 जरुरतमंदों को निःशुल्क स्वादिष्ट भोजन, एसडीपी रक्तदान अभियान चलाने वाला सबसे बड़ा संस्था, दूसरे राज्य में एसडीपी अभियान चलाने वाला संस्था, जरुरतमंदों को मेडिकल सहायता, कई इज्जत घर यानी शौचालय का निर्माण, आदिवासी एवं सबर बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अभियान, साथ ही साथ समय- समय पर सुदूरवर्ती गांव में बड़ा अभियान चलाते हुए जरुरतमंदों के बीच सुखा राशन प्रदान करना, शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा अभियान, संस्था के प्रमुख कार्य में से हैं।
आज सम्मान संस्था के निर्देशक अरिजीत सरकार, कुमारेश हाजरा एवं रवि शंकर ने संयुक्त रूप से ओड़िशा के महामहिम राज्यपाल रघुवर दास के हाथों से ग्रहण किया। इस पावन बेला पर धनबाद के पूर्व सांसद पीएन सिंह के साथ साथ कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। टीम पीएसएफ ने इस सम्मान के लिए काली पूजा कमिटी के अध्यक्ष, महासचिव एवं सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment