Jamshedpur (Nagendra) । लोक आष्था का महापर्व छठ के तीसरे दिन छठ वर्तधारियों ने आस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया। इस मौक़े पर जमशेदपुर के सिद्धगोड़ा सूर्य मंदिर परिसर स्थित छठ घाट पर हजारों की संख्या मे छठ व्रतधारियों ने भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया। इस मौक़े पर जमशेदपुर पूर्वी की बीजेपी प्रत्यासी पूर्णिमा दास साहू ने भी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया तो वंही भगवान भास्कर से लोगों के लिए सुख शांति और समृद्धि की कामना की, इसके अलावा वे छठ घाट पर आए लोगों से अपने लिए वोट की अपील भी की।
साथ ही बिजेपी प्रत्यासी पूर्णिमा दास साहू ने शहर के विभिन्न छठ घाटों पर भी पहुंची और भगवान भास्कर को नमन किया । वहीं सभी घाटों पर लोगों से मिली और बीजेपी के पक्ष मे वोट देने का आग्रह किया।
सूर्य मंदिर परिसर में सांस्कृतिक संध्या का भव्य आयोजन किया गया : हर साल की भांति इस वर्ष भी सिदगोड़ा सूर्य मंदिर कमेटी द्वारा श्रद्धालुओं के बीच सांस्कृतिक भजन संध्या का भव्य आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम बुधवार को संध्या 7:30 बजे से लोक आस्था एवं सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर सूर्य मंदिर समिति के द्वारा छठ महोत्सव के तहत भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। इस भव्य कार्यक्रम में ओडिशा राज्य के राज्यपाल रघुवर दास बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
सांस्कृतिक संध्या में सुप्रसिद्ध लोक गायिका अन्नु दुबे एवं श्यामा शैलजा झा टीम के कलाकारों ने अपने एक से बढ़कर एक सुरीले भजनों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उक्त कार्यक्रम मंदिर परिसर के शंख मैदान में आयोजित किया गया, जिसमें लोक गीत एवं भक्ति संगीत की धारा से श्रद्धालुगण ओतप्रोत हो गए।
No comments:
Post a Comment